Ranchi: हाथरस हादसे के बाद Baba Bageshwar के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक अहम कदम उठाया है. हाल ही में हाथरस में हुए भगदड़ हादसे को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से आग्रह किया है कि वे 4 जुलाई को उनके दरबार में न आएं.
अतिआवश्यक सूचना…
पूज्य सरकार द्वारा सभी भक्तों को आवश्यक संदेश….इसे जन जन तक पहुँचाए… pic.twitter.com/GgLledRw4H— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 2, 2024
धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि व्यस्था के अनुसार पहले से ही काफी लोग यहां पहुंच चुके हैं और ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से व्यवस्थाओं में अव्यवस्था पैदा हो सकती है जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है और इस विशेष अवसर पर उनके दरबार में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा था. लेकिन हालातों को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है कि इस साल इस आयोजन में ज्यादा भीड़ को शामिल होने से बचाया जाए.
उनके इस निर्णय की सराहना की जा रही है क्योंकि यह कदम भक्तों की सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भक्तों से अपील
वीडियो जारी कर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों से निवेदन किया है कि 4 जुलाई को उनके जन्मदिन के अवसर पर बागेश्वर धाम में आयोजित व्यापक उत्सव की तैयारियों के बावजूद अत्यधिक भीड़ के चलते वहां न आएं. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से ही बागेश्वर धाम में जनसमुदाय का मेला बहुत बढ़ गया है और भीड़ की अधिकता से व्यवस्थाओं में अव्यवस्था हो सकती है.
भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग जहां हैं वहीं से उत्सव मनाएं. घर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और वृक्षारोपण कर इस पावन अवसर को मनाएं.
Baba Bageshwar: गुरु पूर्णिमा पर विशेष आयोजन
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि आगामी गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है और उस समय के लिए व्यापक और योजनाबद्ध तरीके से 30-40 एकड़ का बड़ा मैदान रखा जाएगा. उसमें सभी भक्तों का स्वागत किया जाएगा और गुरु पूर्णिमा उत्सव पर पादुका पूजन के साथ बागेश्वर बालाजी के दर्शन भी होंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से आग्रह किया कि अत्यधिक भीड़ के कारण 4 जुलाई को बागेश्वर धाम न आएं और अपने घर से ही उत्सव मनाएं.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बुजुर्गों को कष्ट न हो कोई बीमार न पड़े किसी का स्वास्थ्य प्रभावित न हो और सभी सुरक्षित रहें. उन्होंने अंत में भक्तों को मुस्कराते रहने और किसी प्रकार की पीड़ा से दूर रहने की कामना की.