मोहम्मद जफर फारुकी के आकस्मिक निधन की खबर बहुत दुखद: Bandhu Tirkey

Ranchi: Bandhu Tirkey: तंजीम के मालिक मोहम्मद जफर फारुकी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। जफर भाई से जब भी मुलाकात हुई मुझे अपनेपन का एहसास हुआ।

फारुकी तंजीम की शैली और और बेबाकी ने पाठकों को दीवाना बना दिया: Bandhu Tirkey

उनकी बातें सुनकर लगता था कि समाज के प्रति और मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए उनके दिल में काफी कसक थी। उर्दू पत्रकारिता को झारखंड में एक पहचान देने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। फारुकी तंजीम की शैली और और बेबाकी ने पाठकों को दीवाना बना दिया।

दुख की इस घड़ी में उनके परिवार वालों को भगवान सहनशक्ति दे और इन्हें जन्नत मैं ऊंचा मुकाम ऊंचा ईश्वर अता करे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Exit mobile version