युवा AJSU ने की बॉयोडाटा संग्रह अभियान की शुरुआत

युवा आजसू राज्यभर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं का डेटा जमा कर सरकार को सौंपेगी

रांची : युवा AJSU द्वारा आज बॉयोडाटा संग्रह अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के पहले दिन युवा आजसू के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने राज्य के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं का बॉयोडाटा एकत्रित किया।

बॉयोडाटा इकट्ठा करने का कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है। यह अभियान राज्यभर में 7 सितंबर तक चलाया जाएगा।

सरकार ने 5 साल कार्यकाल में युवाओं के हित के लिए कोई काम नहीं किया- AJSU

इस अभियान की जानकारी देते हुए युवा आजसू के पदाधिकारियों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो द्वारा पूर्व में निर्धारित पार्टी कार्यक्रमों के तहत आज इस अभियान की शुरुआत की गई। बेरोजगार युवाओं का डेटा एकत्रित कर रांची में 8 सितंबर को होने वाले नवनिर्माण संकल्प सभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को यह डेटा सौंपा जाएगा ताकि उनकी आंखें खुल सकें और उनकी सरकार ने युवाओं की क्या दुर्दशा की है यह उन्हें समझ आए।

सरकार ने पांच साल के अपने कार्यकाल में युवाओं के हित के लिए कोई काम नहीं किया।

यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग

इनके युवा विरोधी नीतियों ने हम युवाओं के सपनों को तोड़ दिया है। युवा विरोधी सरकार आज युवाओं के सवालों का जवाब देने की जगह उनपर लाठियां बरसा रही है यह इनकी युवाओं के प्रति ओछी सोच को दिखलाता है।

यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा

 

Exit mobile version