Lohardaga में मजदूरों का शक्ति प्रदर्शन: वित्त मंत्री ने कहा – “आप हैं देश की आर्थिक रीढ़”
admin
Lohardaga के मिडिल स्कूल किस्को खेल मैदान में आज छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन महाधिवेशन का आयोजन किया गया।
आज लोहरदगा के मिडिल स्कूल किस्को खेल मैदान में आयोजित छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन महाधिवेशन में शामिल हुआ।
मजदूर हिंदुस्तान के आर्थिक विकास के सच्चे निर्माता हैं। झारखंड की अर्थव्यवस्था की मजबूती में मजदूर भाइयों का अमूल्य योगदान है।@INCIndia@INCJharkhand_pic.twitter.com/taVmGJDQqP
— Radha Krishana Kishore (@radhakkofficial) May 8, 2025
Lohardaga News: आप हिंदुस्तान के आर्थिक विकास के सच्चे निर्माता हैं: वित्त मंत्री
इस अवसर पर पहुंचे माननीय वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि “आप हिंदुस्तान के आर्थिक विकास के सच्चे निर्माता हैं। झारखंड की आर्थिक व्यवस्था को जितनी मजबूती मिली है, उसके पीछे मजदूर भाइयों का परिश्रम और समर्पण है।”
मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन सरकार मजदूरों की समस्याओं के समाधान और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
Lohardaga News: भारत की ओर आंख उठाकर देखने वाली किसी भी ताकत को….
देश की सुरक्षा पर बोलते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा, भारत की ओर आंख उठाकर देखने वाली किसी भी ताकत को 140 करोड़ देशवासी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।
इसके साथ ही मंच से माननीय वित्त मंत्री ने लोहरदगा जिला प्रशासन, डीसी और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि Hindalco द्वारा जीएसटी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, तो त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
महाधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री श्री इरफान अंसारी, श्री धीरेंद्र प्रसाद साहू, श्री रामेश्वर उरांव, श्री प्रदीप बालमुचू, श्री राजेश कच्छप, श्री विक्सल कोंगाड़ी समेत कई वरिष्ठ नेता, यूनियन पदाधिकारी और सैकड़ों मजदूर शामिल हुए।