Bihar में अबकी बार बाहुबली करेंगे ‘खेला’, NDA और I.N.D.I.A गठबंधन ने खोले अपने-अपने द्वार
admin
Pappu Yadav
Patna: Bihar में लोकसभा चुनाव आते ही बाहुबलियों की बहार आ गई है. बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि कई बाहुबली, दबंग एवं जेल में वर्षों की सजा काट चुके नेता व उनके परिजन अब बिहार में राजनीतिक दालों की पसंद बन रहे हैं.
कोसी इलाके के दो बाहुबली नेता फिर आमने-सामने, गठबंधन के सहारे ‘राजनीतिक संजीवनी’ की उम्मीद – bihar bahubali leader https://t.co/zqXhPTDl5e
बिहार के लिए यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि यहां बाहुबलियों एवं दबंग की राजनीति में पूछ होती रही है. इसलिए एक बार फिर उनकी पूछ बढ़ रही है. बाहुबली के नाम से चर्चित पूर्व सांसद की पत्नी लवली आनंद ने अपने बेटे के साथ हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की है.
Bihar Politics: आनंद मोहन की पत्नी शिवहर से लड़ सकती है चुनाव
शिवहर से लवली आनंद लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतर सकती हैं. आनंद मोहन के नाम बिहार में कई आपराधिक केस दर्ज हुए थे. हत्या की एक केस में आनंद मोहन आजीवन कारावास की सजा भी काट रहे थे परंतु बिहार सरकार के कानून में हुए परिवर्तन के पश्चात वह जेल से रहा हो गए हैं.
Anand Mohan with wife Lovely Anand
Bihar News: पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतरेंगे पप्पू यादव
वहीं दूसरी ओर बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस में अपनी जन अधिकार पार्टी काबिले करने वाले पप्पू यादव भी इस चुनाव भी दौर में कांग्रेस की जरूरत बन गए हैं. पप्पू यादव बीते कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय नहीं है परंतु उनकी पुरानी छवि बाहुबली की रही है. पप्पू यादव पर रंगदारी, अपहरण और हत्या समेत कई केस दर्ज हुए थे. पप्पू यादव लोकसभा चुनाव के लिए पूर्णिया से मैदान में उतर सकते हैं.
Pappu Yadav
Bihar News: 17 वर्ष जेल में रहने वाले Ashok Mahto मुंगेर से उतार सकते हैं अपनी पत्नी को
17 वर्ष जेल की सजा काटकर बाहर आए Ashok Mahto भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अशोक यादव ने दो दिन पहले ही विवाह किया है. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल उनकी पत्नी को मुंगेर से चुनावी मैदान में उतर सकती है. वही अपने विवाह के पश्चात अशोक यादव पत्नी के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा भी कई बाहुबली और उनके परिजन इस चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे हैं.