Theatre News: सैंया भए कोतवाल का पोस्टर हुआ लांच, 11 को मंचन
admin
Ranchi: Theatre News: पत्रकार कला मंच आगामी 11 जून को हास्य नाटक सैंया भए कोतवाल का मंचन करेगा. अनाथ बच्चों के सहायतार्थ होने वाला ये मंचन सीएमपीडीआई स्थित मयूरी प्रेक्षागृह में शाम 5 बजे होगा.
Theatre News: नाटक की गाड़ी चल चुकी है और इसमें अभी काफी पेट्रोल बाकी है
देशप्रिय क्लब में सैंया भए कोतवाल के पोस्टर की लांचिग की गयी. देशप्रिय क्लब के अध्यक्ष और वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ कमल बोस ने कहा कि पत्रकार कला मंच अपने नाटकों के माध्यम से सिर्फ मनोरंजन ही नहीं कर रहा बल्कि अपना सामाजिक दायित्व भी निभा रहा है. उन्होनि कहा कि अनाथ बच्चों के सहयोग के लिए किए जा रहे इस मंचन में देशप्रिय क्लब का पूरा सहयोग मिलेगा.
क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप बोस ने कहा कि इस मंचन से ऐसा लगता है कि कि नाटक की गाड़ी चल चुकी है और इसमें अभी काफी पेट्रोल बाकी है.
Theatre News: इस पुनीत कार्य में वे अपना योगदान दें
पत्रकार कला मंच ने पिछले साल अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन किया था जो वृद्धाश्रम के सहायतार्थ था. इस बार अनाथश्रम के बच्चों की मदद करने की योजना है . मंच के अध्यक्ष अमित दास ने लोगों से अपील की है कि इस पुनीत कार्य में वे अपना योगदान दें. इसके लिए मंच के खाता संख्या 50200071634054(एचडीएफसी बैंक), ISFC : HDFC0004213 में राशि जमा कर सकते हैं.
इस मौके पर देशप्रिय क्लब के देबाशीष, काजल समेत मंच के सदस्य मौजूद थे.