Tejashwi Yadav का विवादित बयान: “ऐसे सूत्र को मूत्र समझते हैं” — चुनाव आयोग पर तीखा हमला

वोटर लिस्ट रिवीजन पर बवाल, नेता प्रतिपक्ष के तीखे तेवर

Patna: बिहार में मतदाता सूची में कथित तौर पर विदेशी नागरिकों के नाम शामिल होने को लेकर नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला।

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे आयोग के सूत्रों के हवाले से खबरों के बारे में सवाल पूछा, तो तेजस्वी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा —
“हम ऐसे ‘सूत्र’ को ‘मूत्र’ समझते हैं। मूत्र यानी ऐसा अपशिष्ट जो दुर्गंध फैलाता है।”

खबरें प्लांट करवा रहा है आयोग: Tejashwi Yadav

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग खुद सामने न आकर सूत्रों के जरिए खबरें प्लांट करवा रहा है, ताकि राजनीतिक ‘खेला’ किया जा सके। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह दावा सही है, तो आयोग ने इस संबंध में कोई दस्तावेज या प्रेस रिलीज क्यों जारी नहीं की?

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा,
“ये वही सूत्र हैं जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर और कराची तक कब्जा कर चुके थे।”
उनका इशारा मीडिया में बिना प्रमाण के आने वाली सनसनीखेज रिपोर्ट्स की ओर था।

1% वोटर्स का नाम कटा तो 7.9 लाख प्रभावित: Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव ने आशंका जताई कि अगर सिर्फ 1% वोटर्स का नाम भी मतदाता सूची से हटाया गया, तो इसका मतलब होगा कि करीब 7 लाख 90 हजार मतदाता चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि
“अगर एक बूथ पर 10 नाम कटते हैं, तो ये संख्या राज्य में हजारों मतदाताओं तक पहुंच जाएगी, जो चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकती है।”

चुनाव आयोग की सफाई

चुनाव आयोग की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने से पहले ऐसे सभी नामों की जांच की जाएगी, और असली दस्तावेज़ों (जैसे आधार, वोटर कार्ड, राशन कार्ड) के बिना किसी भी विदेशी नागरिक का नाम फाइनल लिस्ट में नहीं रहेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: हूल दिवस पर हथियारों के साथ पकड़े गए संदिग्धों को लेकर गरमाई Jharkhand की राजनीति

Exit mobile version