
Barkagaon: Amba Prasad: बड़कागांव विधायक सह सदस्य सरकारी आश्वासन समिति एवं निवेदन समिति ने दिन बुधवार को एक-एक लाख का चेक कैंसर पीड़ित के परिजनों को सौंपा।
Amba Prasad: चेक दोनों पीड़ितों के परिजनों को हजारीबाग स्थित आवास में सौंपा गया
यह राशि बड़कागांव प्रखंड के महूदी अंसारी मोहल्ला निवासी कैंसर पीड़ित मोहम्मद इशरत हुसैन एवं पदमा निवासी मुकेश कुमार के पुत्रों के इलाज के लिए दी गई। चेक दोनों पीड़ितों के परिजनों को हजारीबाग स्थित आवास में सौंपा गया वही अंबा प्रसाद ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। ज्ञात हो कि उनका इलाज सीएमसी वेल्लोर में कराया जाना है जिसे पूर्व भी विधायक के पहल पर ₹50000 का सरकारी मदद उपलब्ध कराया गया था|
Amba Prasad ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहयोग करने का आग्रह किया था
मालूम हो कि उक्त दोनों कैंसर पीड़ित के परिजन आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके परिजनों ने विगत दिनों बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात कर समुचित इलाज में सहयोग की मांग की थी। परिजनों ने उन्हें बताया कि सीएमसी वेल्लोर ने इलाज में काफी रुपए खर्च होने की संभावना है जिसकी व्यवस्था करने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। समय रहते इलाज कराना अति आवश्यक हो गया है। इसी आलोक में अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहयोग करने का आग्रह किया था।



