पटना: NEET परीक्षा धांधली मामले में राष्ट्रीय जनता दल ने जोरदार पलटवार किया है. नीट परीक्षा में धांधली के आरोपी संजीव मुखिया के मामले को लेकर आरजेडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है.
WATCH | संजीव मुखिया के बहाने RJD का JDU पर निशाना
– JDU की नेता रही हैं संजीव की पत्नी : RJD @Sheerin_sherry के साथ ‘मातृभूमि’@_shashankkr | https://t.co/smwhXURgtc#MatrBhumiOnABP #NEET #NEET2024 #PaperLeakCase #CBI #RJD #JDU #Bihar pic.twitter.com/683A9kqFDI
— ABP News (@ABPNews) June 24, 2024
सोशल मीडिया पर संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिनके जरिए मुख्यमंत्री पर नीट परीक्षा में धांधली के आरोपियों से नजदीकी दिखाने की कोशिश की गई है.
NEET Leak: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगे आरोपों की सफाई
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इन तस्वीरों पर सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं और उनसे लोगों का मिलना-जुलना होता रहता है. कुशवाहा ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि नीट परीक्षा में धांधली के तार वास्तव में किस से जुड़े हैं यह सबको पता है. उन्होंने कहा कि धांधली के मामले में तेजस्वी यादव के करीबी का नाम सामने आ रहा है जो तेजस्वी यादव और उनके परिवार से जुड़ा हुआ है.
NEET Leak: बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
उमेश कुशवाहा ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ जो भी खिलवाड़ कर रहा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जन सुनवाई कार्यक्रम करते हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति आ सकता है और उनके साथ फोटो खिंचवा सकता है. कुशवाहा ने नीट परीक्षा में धांधली के मामले को संवेदनशील बताते हुए कहा कि इसमें किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरें और सवाल
आरजेडी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें जारी की हैं जिनमें नीट धांधली के आरोपियों की तस्वीरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ हैं. आरजेडी ने इन तस्वीरों के साथ कई सवाल उठाए हैं जिससे जदयू बैकफुट पर आ गई है.
आरजेडी के इस कदम से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. नीट परीक्षा धांधली के आरोपियों से जुड़े सवाल और तस्वीरें राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गए हैं. इस पूरे मामले ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की राजनीति को और गर्मा दिया है. नीतीश कुमार और जदयू को इस संकट से कैसे निपटेंगे यह देखना महत्वपूर्ण होगा.