झारखंड में चल रही Resort Politics, सीएम तीन बसों में विधायकों को लेकर निकले

Ranchi: झारखंड में चल रही राजनीति (Resort Politics) के मध्य सीएम हेमंत सोरेन ने लगातार दूसरे दिन विधायकों कि एक बार फिर से बैठक बुलाई थी. बैठक समाप्त होने के पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायकों को तीन बसों में लेकर निकले हैं.

खबर यह भी है कि सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया जा सकता है. वही अब खबर यह है कि यूपीए के समस्त विधायकों को खूंटी के रिजाॅर्ट मैं भेजा जा रहा है.

Resort Politics: सभी विधायकों को फोन बंद करवा सुरक्षित रिजाॅर्ट में ले जाया गया

राज्य के मुख्यमंत्री आवास में बैठक समाप्त होने के पश्चात सीएम हेमंत सोरेन अपने विधायकों को तीन बसों में लेकर निकले हैं. सभी विधायकों को सुरक्षित रिजाॅर्ट में ले जाया गया है. सभी विधायकों के फोन बंद करवाए गए हैं. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट किया जाएगा. परंतु अब नहीं सूचना के मुताबिक यूपीए के विधायकों को झारखंड में ही रखा जाएगा. असल में सभी विधायक जंप मीटिंग में सम्मिलित होने पहुंचे थे तब उनकी गाड़ियों में बैग एवं अन्य सामान भी देखा गया था.

Resort Politics: झारखंड के यूपीए के सभी विधायकों को राज्य से बाहर कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है

संभावना यह भी जताई जा रही थी कि झारखंड के यूपीए के सभी विधायकों को राज्य से बाहर कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है, वहीं इनमें सबसे अधिक कयास छत्तीसगढ़ भेजने की लगाई जा रही थी. यह अटकलें लगाई जा रही थी क्योंकि विधायकों को ऐसे राज्यों में भेजा जा सकता है जहां यूपीए की मजबूत सरकार है.

वही अब सूत्रों की माने तो सभी विधायक खूंटी के किसी रिजाॅर्ट में भेजे जा रहे हैं. महागठबंधन के सभी विधायक एकजुट हो गए हैं. शाम 8:30 बजे कांग्रेस के विधायक मीटिंग में सम्मिलित होंगे.

हालांकि अब जानकारी यह भी प्राप्त हो रही है कि खूंटी जाने वाले विधायकों के लिए प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. यहां से लतरा तू जाने वाला हर रास्ता बंद कर दिया गया है और इसके साथ ही मीडिया को भी जाने से रोक दिया जा रहा है.

Resort Politics: अभी यह नहीं कहा जा सकता कि विधायकों को कब तक रांची से बाहर रखा जा सकता है

असल में हेमंत सोरेन की मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने की संभावना के कारण विधायकों को बचाने की यह पूरी तैयारी है. इन सभी विधायकों को कूटनीतिक तरीके से निकाला गया है क्योंकि यदि किसी भी प्रकार की ऐसी स्थिति यदि बनती है एवं बाद में उन्हें फ्लोर टेस्ट करना पड़े तो उससे पूर्व विधायकों को व्हिप जारी किया जाएगा. जिसकी वजह से अभी यह नहीं कहा जा सकता कि विधायकों को कब तक रांची से बाहर रखा जा सकता है.

 

 

यह भी पढ़े: FIFA ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) का निलंबन हटाया

Exit mobile version