Ravindra Kumar Ray ने पद्मभूषण स्व शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

Ravindra Kumar Ray: शारदा दीदी अब हमारे बीच नहीं रहीं , उनके भौतिक शरीर को त्याग कर गौलोक गमन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है मगर साथ ही छठ मां पर उनकी आस्था पर और मजबूत विश्वास पैदा करता है ।

शारदा दीदी को ईश्वर ने छठ के समय ही अपने पास बुला लिया: Ravindra Kumar Ray

पूरे जीवन छठ गीतों और छठ के भाव को अपनी मधुर ध्वनि में संगीत का रूप देने वाली शारदा दीदी को ईश्वर ने छठ के समय ही अपने पास बुला लिया ।

शारदा दीदी और उनके परिवार से हमारे पारिवारिक संबंध थे और अक्सर हमारी उनकी बातचीत होती थी , आज उनके जाने से भारतीय साहित्य और संगीत में जो शून्यता आई है वह कभी नहीं भरी जा सकेगी ।

मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने समाज और संस्कृति के प्रति दिए गए योगदान को देखते हुए देश से दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाजा और वास्तव में दीदी को यह सम्मान मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात थी ।

शारदा दीदी अपने गाए गीतों के साथ साथ खुद भी अमर हो गईं ।
पुनः उनके चरणों में मेरा प्रणाम और विनम्र श्रंद्धाजलि
श्री हरि से प्रार्थना है कि पुण्य आत्म को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

ॐ शांति

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand Chunav: बीजेपी जल्द करेगी उम्मीदवारों की घोषणा

Exit mobile version