Ranchi News: सनातन अखंड और अनंत है – सर्व हिंदू संगठन
admin
Ranchi: आज दिनांक 10 – 09 – 2023 को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन के बयान के विरोध में सर्व हिंदू संगठन के अध्यक्ष मन्नू पांडेय के नेतृत्व में कार्तिक उरांव चौक स्थित ॐ शांति छठ घाट के समीप से हरमू चौक तक शव यात्रा निकाला गया।
शव यात्रा के कार्यक्रम में सर्व हिंदू संगठन समेत अनेकों हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए।
Ranchi News: सनातन को खत्म करने के उद्देश्य से कई विचार जिंदा हुए
शव यात्रा के पश्चात भाजयुमो झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात ने कहा कि, जिस तरीके से उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को खत्म करने का बयान दिया उससे सर्व हिंदू समाज मे आक्रोश है। उन्होंने कहा कि, सनातन अखंड और अनंत है। उन्होंने कहा कि, सनातन को खत्म करने के उद्देश्य से कई विचार जिंदा हुए लेकिन वो समय के साथ विलुप्त हो गए।
Ranchi News: उनकी मानसिकता कैसी है और वो तमिलनाडु में क्या कर रहे है
उन्होंने कहा कि उदयनिधि के बयान से यह साफ जाहिर होता है कि, उनकी मानसिकता कैसी है और वो तमिलनाडु में क्या कर रहे है, वो तमिलनाडु सरकार में मंत्री है, उनके पिता मुख्यमंत्री है, जब राज्य के मंत्री का ऐसा बयान हो, तो वहाँ के रहने वाले हिंदुओ का क्या हश्र होगा वो अब देश से छिपा नहीं है।
शव यात्रा में सूर्य प्रभात, मन्नू पांडेय, गुड्डू लोहार, देवेंद्र पाठक, प्रकाश पाठक, भरत काशी, रवि कुमार, अंकित सिंह, संजय यादव, विक्की जयसवाल, रॉकी गोप, पूनम सिंह, रूपा देवी, कमला देवी, सुमन देवी, रेणु देवी, राजू पांडेय, आदित्य यादव, भूषण कुमार, ममता देवी , अजय कुमार , आकाश कुमार , धर्मेंद्र कुमार , विकी जैसवाल , सोनू पटवा , पिंटू पासवान , नितिन गुप्ता समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।