झारखंड प्रभारी श्री Ghulam Ahmad Mir से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की
admin
State Congress President Rajesh Thakur had a courtesy meeting with Jharkhand in-charge Shri Ghulam Ahmad Mir in Delhi.
Ranchi: आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी श्री Ghulam Ahmad Mir से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।
आज @INCIndia के महासचिव सह @INCJharkhand के प्रभारी आदरणीय श्री @GAMIR_INC जी से प्रदेश अध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC जी ने दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी एवं उनको जल्द झारखंड आने का न्योता दिया।
श्री ठाकुर ने कहा कि उनसे मिलकर यह महसूस किया कि वो बेहद ही सहज, सरल एवं संगठन को बारीकी से समझने वाले व्यक्ति हैं।उनसे संगठन सशक्तिकरण के संदर्भ में लंबी चर्चा हुई। संगठन में चल रहे गतिविधियों से अवगत कराया।श्री मीर ने संगठन को और सशक्त करने पर ज़ोर दिया और कहा जल्द झारखंड पहुँच कर संगठन के लोगों से मुलाक़ात करूँगा।
State Congress President Rajesh Thakur had a courtesy meeting with Jharkhand in-charge Shri Ghulam Ahmad Mir in Delhi.