Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन से आज स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खेल की खिलाड़ी सुश्री प्रतिभा हेंब्रम और कोच तथा खिलाड़ी श्री अशोक कुमार गुप्ता ने मुलाकात की ।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खेल की खिलाड़ी सुश्री प्रतिभा हेंब्रम तथा खिलाड़ी श्री अशोक कुमार गुप्ता ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि किर्गिस्तान में आयोजित स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप 1/2 pic.twitter.com/3eMc45ZxAS
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 20, 2022
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि किर्गिस्तान में आयोजित स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते हैं ।मेडल जीतने वाले में राज्य की सुश्री हिमा तिर्की भी शामिल है । मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए बधाई दी और सरकार के स्तर पर हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।
मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स -2021 और ग्लोबल ब्यूटी क्वीन की विजेता से CM हेमन्त सोरेन ने मुलाकात की
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज डांस झारखंड समिति, रांची के अध्यक्ष श्री राम जी के नेतृत्व में मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स -2021 की विजेता सुश्री दीपाली पांडे , ग्लोबल ब्यूटी क्वीन की विजेता सुश्री पूजा लकड़ा और मिस झारखंड -एशिया इंटरनेशनल की विजेता सुश्री भावना और उनके परिजनों ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स-2021 की विजेता सुश्री दीपाली पांडे, ग्लोबल ब्यूटी क्वीन की विजेता सुश्री पूजा लकड़ा और मिस झारखंड-एशिया इंटरनेशनल की विजेता सुश्री भावना ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। pic.twitter.com/8oBRCLhnPe
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 20, 2022
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि झारखंड के कलाकार नृत्य- गीत -संगीत और फैशन के क्षेत्र में आयोजित होने वाले रियलिटी शो और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं । मुख्यमंत्री ने इन सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी ।
यह भी पढ़े: Congress अध्यक्ष पद पर खड़गे निर्वाचित होने पर राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम ने बधाई दी