पतरातू में पर्यटन विहार का उद्घाटन कल, राज्य वासियों को मिलेगी सौगात: Amba Prasad
पर्यटन के क्षेत्र में और तेजी से बढ़ेगा पतरातू- अंबा प्रसाद
admin
Amba Prasad
पतरातू:- कल दिन बृहस्पतिवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के निर्वाचन क्षेत्र के पतरातू लेक रिजॉर्ट परिसर में पर्यटन विहार का उद्घाटन राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर कमलों द्वारा मंत्री हफीजुल हसन, सांसद जयंत सिन्हा एवं स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
पतरातू का पर्यटन के क्षेत्र में और भी अधिक विकास संभव होगा: Amba Prasad
इस बाबत स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पतरातू में पर्यटन विहार के शुरू होने से पतरातू समेत पूरे प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है इससे आने वाले दिनों में पतरातू का पर्यटन के क्षेत्र में और भी अधिक विकास संभव होगा और विश्वस्तरीय सुविधाएं पतरातू में भी मौजूद रहेगी।
पतरातू का पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है: Amba Prasad
विधायक अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि पतरातू का पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है उसी कड़ी में पर्यटन विहार का निर्माण हुआ है तथा आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए रोपवे समेत विभिन्न कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा।