Patna News: पटना में ट्रैफिक जवान को ऑटो चालक ने डंडे से पीटा

Patna: बिहार में पुलिस प्रशासन पर मारपीट की वारदातें तेज होती जा रही है.एडीजी-विधि-व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने इस पर चिंता जताते हुए कार्रवाई को तीव्र भरने का निर्देश दिया.

राज्य की राजधानी पटना में एक बार फिर से पुलिस के साथ मारपीट की गई. ट्रैफिक सिपाही को एक ऑटो चालक ने डंडे से पीटा और घायल कर दिया.

Patna News: झड़प में ट्रैफिक पुलिस सिपाही की अंगुली कट गई

यह घटना दीघा थाना क्षेत्र की है. आशियाना मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही दीपक ने तीव्र रफ्तार से आ रही एक ऑटो चालक को रोका एवं कागजात दिखाने की मांग की. इस पर खफा होकर ऑटो चालक ने डंडा निकालकर सिपाही की पिटाई कर दी. इस झड़प में ट्रैफिक पुलिस सिपाही की अंगुली कट गई.

बीते दिन 24 फरवरी को दीघा थाना थाना के अंतर्गत दीघा आशियाना मोड़ पर तैनात सिपाही की पिटाई की गई. शनिवार को इस मामले में पीड़ित सिपाही दीपक ने दीघा थाने में केस दर्ज करवाया. मारपीट के चलते ऑटो चालक फोटो छोड़कर मौके पर भाग निकला. पुलिस ने ऑटो को ज़ब्त कर लिया है. दीघा थाना पुलिस का कहना है कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ऑटो चालक का पता लगाया जा रहा है.

Patna Police: डंडा हथेली पर लगने से ट्रैफिक पुलिस सिपाही की अंगुली कट गई

पीड़ित ट्रैफिक पुलिस सिपाही ने पुलिस को बताया कि वह सीधा आशियाना मोड़ के पास ही सुबह के 8:30 बजे ड्यूटी करने पहुंचा था. कुछ समय पश्चात उसने एक तीव्र रफ्तार के फोटो को उसकी तरफ आते देखा. ऑटो की तीव्र रफ्तार को दें ट्रैफिक पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया. ऑटो रोकने पर चालक कागजात की मांग की. इसके पश्चात ऑटो चालक एवं सिपाही के मध्य बहस होने लगी पृथ्वी इसी के चलते चालक ने औरतों के अंदर से डंडा निकाला और सिपाही की पिटाई करनी है. डंडा हथेली पर लगने से ट्रैफिक पुलिस सिपाही की अंगुली कट गई.

सड़कों पर ऑटो चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं. खास व आम सभी लोग उनकी हरकतों से परेशान है. सड़क के बंदे ही फोटो लगाकर सवारी को बैठाना, अपनी रफ्तार को बेलगाम रखना एवं यात्रियों से बदतमीजी की शिकायतें प्रत्येक दिन थानों में पहुंचती हैं. कई बार ऑटो चालक यात्रियों के साथ भाड़े को लेकर मारपीट तक कर देते हैं.

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?

 

Exit mobile version