Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash ने आज हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री प्रकाश खूंटी जिलांतर्गत अड़की प्रखंड के सिंदरी में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा की मोदी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए भेजे गए पैसे को झामुमो, कांग्रेस एवं राजद के जन प्रतिनिधि और यहाँ की हेमंत सरकार उसको लूटने का काम कर रही है.@ANI pic.twitter.com/jbVn0LcEnH
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) July 2, 2023
युवा सम्मेलन में हजारों की संख्या युवा शामिल हुए: Deepak Prakash
श्री प्रकाश ने कहा यह धरती युवाओं के प्रेरणा स्रोत भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती है। जहां से भगवान बिरसा मुंडा ने अपनी युवा अवस्था में अन्याय ,अत्याचार और शोषण के खिलाफ उलगुलान का बिगुल फूंका था,और अपनी शहादत भी दी।
यह भी पढ़े: विरोध कर रहे CTET अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया
उन्होंने कहा कि आज झारखंड की युवा शक्ति हेमंत सरकार से सबसे ज्यादा शोषित और पीड़ित है। राज्य सरकार ने युवाओं के सपनो को चकनाचूर कर दिया। उड़ान के पंख को तोड़ दिए। प्रतिवर्ष पांच लाख लोगों को नौकरी,नही तो बेरोजगारी भत्ता सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने हो गए।
हेमंत सरकार से समाज का कोई वर्ग खुश नहीं है: Deepak Prakash
कहा कि हेमंत सरकार से समाज का कोई वर्ग खुश नहीं है। बहन बेटियां अपनी सुरक्षा की भीख मांग रही,किसान अपना बकाया मांग रहा ,गरीब अपना पेंशन और सुविधाओं को मांग रहा,मरीज इलाज मांग रहा ,आदिवासी दलित अपने जमीन की सुरक्षा मांग रहा पर यह सरकार केवल झूठे वादे और घोषणाओं से लोगों को बहला रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यों को ही यह सरकार अपनी उपलब्धि बता रही।
आयुष्मान भारत योजना गरीबों के इलाज में वरदान साबित हुआ है: Deepak Prakash
श्री प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश कर रही । गांव , गरीब की योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त किया गया। आज डिबिटी के माध्यम से पुरे पैसे लाभुक के खाते जा रहे। प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,उजाला,उज्जवला योजना,जन धन खाते से करोड़ों लोगों तक लाभ पहुंचा है। आयुष्मान भारत योजना गरीबों के इलाज में वरदान साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगो के कल्याण में जुटी है और हेमंत सरकार झारखंड के खान खनिज,जमीन जंगल को लूटने में लगी है। उन्होंने युवाओं से 2024में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने साथ ही हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।