Patna: बिहार में Upendra Kushwaha एवं नितीश कुमार के बीच आपसी तनाव बढ़ गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने एक नई पार्टी बनाने के संकेत भी दे दिए हैं.
#VandeBharat : उपेंद्र कुशवाहा हुए नीतीश कुमार की JDU से अलग, नई पार्टी के नाम का किया ऐलान…
Watch : https://t.co/KjgezVR3bn#Bihar #UpendraKushwaha #Bharat24Digital @shikha_thakur7 @NitishKumar pic.twitter.com/kGMlvZVTPh
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) February 20, 2023
बिहार की जनता को उन हालातों से निकालने के लिए हमने 10 से 12 वर्ष तक संघर्ष किया: Upendra Kushwaha
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह आज से एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुशवाहा ने बताया कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने राज्य को चलाने की जिम्मेदारी दी थी. नीतीश कुमार जॉर्ज फर्नांडिस के कारण मुखिया बने थे. उस वक्त जनता तबाह थी. बिहार की जनता को उन हालातों से निकालने के लिए हमने 10 से 12 वर्ष तक संघर्ष किया. हम सब एक साथ एकजुट रहे. प्रदेश को इस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने में अपनी संपूर्ण ताकत लगा दी.
उस वक्त नीतीश कुमार जी ने अच्छा कार्य किया परंतु अंत भला तो सब भला होता है: Upendra Kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा ने इसके साथ ही नीतीश कुमार की प्रशंसा भी की. कुशवाहा ने कहा कि उस वक्त नीतीश कुमार जी ने अच्छा कार्य किया परंतु अंत भला तो सब भला होता है. परंतु इसके पश्चात अंत भला नहीं हुआ. नीतीश कुमार अब जिस ओर चले हैं, वह बहुत बुरा है. परंतु अब एक नया आरंभ होगा. बड़े निर्णयों के लिए साथियों को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?