संताल में गरजीं Kalpana Soren, बताया कैसे मिली हेमंत की आवाज बनने की ताकत

Ranchi: Kalpana Soren: ये संताल परगना है जहां इतिहास में भी उलगुलान की आग जली थी. आज फिर से मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहती हूं कि इस बार का उलगुलान हर एक व्यक्ति के दिल में धधक रहा है.

चाहे वो आदिवासी हो, दलित हो या गरीब-गुरबा. इस बार हम अपने वोट के माध्यम से उलगुलान का सन्देश देंगे. ये बातें पाकुड़ के रहसपुर और हिरणपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कही. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े हवाई जहाज लेकर संताल परगना में आ जाइए केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी ले आइए लेकिन यहां के लोग अब झुकने वाले नहीं हैं. वे लड़ाई को मंजूर करेंगे लेकिन कभी झुकेंगे नहीं.

लोगों से मिली हेमंत की आवाज बनने की ताकत: Kalpana Soren

चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार शाम को कल्पना सोरेन रांची लौटीं. एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी वे किसी कार्यक्रम में जाती थीं लोगों की निगाहें हेमंत सोरेन को ढूंढ़ती थीं. उन्हें हेमंत सोरेन की आवाज बनने की ताकत विशेष रूप से झारखंड के लोगों से मिली है.

संकट के दौर से गुजर रहे हैं हम- राजेश ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर एक सुनियोजित रणनीति के तहत पहले हेमंत सोरेन और फिर आलमगीर आलम को जेल भेजा गया ताकि संताल परगना में इंडिया गठबंधन कमजोर हो जाए. लेकिन आपके सहयोग से भाजपा नेताओं को यह स्पष्ट संदेश मिल गया है कि जेल का बदला वोट के माध्यम से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बापू को लेकर मोदी की टिप्पणी अजीब और आपत्तिजनक है.

आज मोदी खुद को महामानव समझने लगे हैं. बापू को पूरा विश्व शांति का मसीहा मानता है और उनके आदर्शों का अनुकरण करता है लेकिन अपने घमंड में प्रधानमंत्री मोदी बापू के अस्तित्व पर ही प्रश्न उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री की कुर्सी शोभा नहीं देती.

वोट से दें भ्रष्टाचारियों को जवाब- अर्जुन

2024 का लोकसभा चुनाव देश की दशा और दिशा तय करने वाला चुनाव है. आपका हर एक वोट देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा. यह बातें चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को दुमका के रामगढ़ और जामताड़ा के फतेहपुर में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कही. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भ्रष्टाचार के कारण मंत्री, मुख्यमंत्री और बड़े अधिकारी लगातार जेल जा रहे हैं. वोट के माध्यम से आप इन भ्रष्टाचारियों को जवाब दे सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jamshedpur में ब्राउन शुगर के साथ 3 गिरफ्तार

 

Exit mobile version