झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराया जाएगा, CM से इस मामले पर की जाएगी बात- Amba
admin
Ranchi: Amba Prasad: विधानसभा सत्र के दौरान झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करने आए राज्यभर के पत्रकारों से विधायक अंबा प्रसाद ने मुलाकात किया।
विधानसभा के समीप झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा झारखंड राज्य में पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया व प्रदर्शनकारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुँचाने और उनकी मांगों को पूरा… pic.twitter.com/1QuntEr6K2
Amba Prasad, मिथिलेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी भी साथ मौजूद थे
इस दौरान माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी भी साथ मौजूद थे। विधायक ने पत्रकारों की मांग पर अपना समर्थन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जहां कांग्रेस की सरकार है उसके तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का कार्य किया जाएगा और इस संदर्भ में बहुत जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।
मौके पर मुख्य रूप से कृष्णा गुप्ता, संजय सागर, अर्जुन सोनी, पिंटू कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद थे।