रांची। Sudesh Mahto: डुमरी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है। एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी आजसू के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में है। उनके पक्ष में भाजपा और आजसू के नेता लगातार जनसभाएं कर माहौल बनाने का काम कर रहे हैं।
सरकार ने पूरे राज्य में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना कर हमारे खनिज संपदाओं की लूट की खुली छूट दे रखी है। इस चुनाव में डुमरी की जनता इस अराजकता के खिलाफ वोट करेगी और पूरे राज्य में बदलाव का संकेत देगी। #ByElection #Jharkhand #डुमरीविधानसभा pic.twitter.com/LJsoHcAtjv
— AJSU PARTY (@ajsupartyjh) August 26, 2023
अब यह लड़ाई राजा और रंक के बीच की हो गई है: Sudesh Mahto
आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को 9 जनसभाएं पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में करते हुए मतदाताओं के मन को भांपने का काम किया। चौनपुर में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए श्री महतो ने हेमन्त सरकार पर हमलवार होते हुए कहा कि ‘सरकार ने इस उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। अब यह लड़ाई राजा और रंक के बीच की हो गई है। लेकिन डुमरी की जनता ने हवाई यात्रा करने वाले को गांव की पगडंडी नापने को मजबूर कर दिया है।’
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बबुआ राज बना दिया है: Sudesh Mahto
झारखंड मुक्ति मोर्चा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी का चरित्र बदल चुका है, झामुमो ने बिनोद बाबू के विचारों को तिलांजलि दे कर भय और भ्रष्टाचार की राजनीति को प्रश्रय देने का काम शुरू कर दिया है। अबुआ राज को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बबुआ राज बना दिया है।
जनसभा में उपस्थित भीड़ से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि झूठे वादों के आधार पर आपका वोट पाने वाली इस सरकार ने बोला था कि राज्य के युवाओं को हर साल 5 लाख रोजगार देंगे, पढ़े लिखे बेरोजगारों को 5 से 7 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेंगे, तीन कमरों का आवास उपलब्ध करवाने का काम करेंगे। क्या ये वादे पूरे हुए है?
20 साल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर कोई काम नहीं हुआ: Sudesh Mahto
डुमरी में जेएमएम के 20 वर्षों के शासन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा पिछले 20 साल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर कोई काम नहीं हुआ है। जिन युवाओं को कलम और किताब पकड़ाना थे उनके हाथों में शराब की बोतले देने का काम किया गया है।
श्री सुदेश कुमार महतो ने आवाम से आह्वान करते हुए कहा कि जिस राजनीति ने पिछले 20 वर्षों में भी आपका भाग्य बदलने का काम नहीं किया वैसी राजनीति को त्याग देना ही बेहतर है।
अब समय आ गया है भटकाव की राजनीति से बाहर निकला जाय: Sudesh Mahto
इनका इरादा विकास और सेवा करने का था ही नहीं, इन्होंने केवल राज किया है। अगर इरादा होता तो डुमरी की किस्मत बदल चुकी होती। अब समय आ गया है भटकाव की राजनीति से बाहर निकला जाय। इन 20 वर्षों में पूरी बेक पीढ़ी जवान हो गई लेकिन डुमरी वहीं खड़ा है।
उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव केवल एक विधायक को जिताने का नहीं है बल्कि चुनाव का परिणाम पूरे राज्य की किस्मत बदलने का काम करेगा।
डुमरी विधानसभा के लोगों का लालन-पालन यशोदा माता करेंगी: Sudesh Mahto
आम आदमी के वोट से जुड़े सपने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गरीब एक मकसद के साथ वोट देता है। उस वोट के साथ उसके सपने और अरमान जुड़े होते हैं। वह यह सोचकर वोट करता है कि इससे उसकी मुश्किलें दूर होंगी लेकिन वोट के बाद उसके सपने टूट जाते हैं ,लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं इस बार ऐसा नहीं होगा आपके अरमान दफ़न नहीं होंगे। यशोदा देवी डुमरी के सेवक के तौर पर काम करते हुए क्षेत्र को आगे लेजाने का काम करेंगी। डुमरी विधानसभा के लोगों का लालन-पालन यशोदा माता करेंगी।
श्री सुदेश कुमार महतो ने आज पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लगातार 9 जनसभाओं को संबोधित किया। ये सभाएं डुमरी प्रखंड के चौनपुर, कल्हावार, चेगरो, चीनो, कुलगो उतरी और दक्षिणी, रंगामाटी, लक्ष्मण टुंडा और खैरा टुंडा में आयोजित हुई।
यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi