JHAROTEF: सरकारी कर्मियों को बेहतर माहौल, बेहतर सुविधाएं और मान -सम्मान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: CM Hemant Soren

राज्य मंत्रिमंडल से पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया से संबंधित दिशा निर्देशों से जुड़े प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और जताया आभार

Ranchi: JHAROTEF: झारखंड मंत्रालय का माहौल आज बिल्कुल बदला- बदला था। एक तरफ ढोल- नगाड़े बज रहे थे तो दूसरी तरफ अबीर- गुलाल उड़ रहे थे। सरकारी कर्मियों का उमंग उत्साह और खुशी चरम पर था। आखिर हो भी क्यों ना।

JHAROTEF ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया से संबंधित दिशा- निर्देशों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी जो मिली थी। इस अवसर पर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन (JHAROTEF) ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मियों को पूरे मान- सम्मान के साथ बेहतर माहौल में काम करने का मौका मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

JHAROTEF

इस दिशा में उनकी जायज मांगों को पूरा करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं ताकि वे पूरी उर्जा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए राज्य के विकास को गति दे सकें।

JHAROTEF

यह भी पढ़े: वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल, मुख्यमंत्री सिर्फ अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं- सुदेश महतो

Exit mobile version