SportsHeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

 Jharkhand राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

10-12 जनवरी तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा आयोजन

रांची- पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, Jharkhand Government के तत्वाधान में आज दिनांक 10 से 12 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।

Jharkhand

पर्यटन सचिव श्री मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में Jharkhand राज्य के चार जोन, धनबाद दुमका,चाईबासा एवं रांची जोन के पुरुष -महिला विजेता एवं उपविजेता टीमें भाग ले रहीं है।
आज का परिणाम इस प्रकार हैं:-

Jharkhand

पुरुष वर्ग में-

  1. उद्घाटन मैच यानि पहले मैच में रांची विजेता ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में सरायकेला-खरसावां को 3-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
  2. दूसरे मैच में पाकुड़ विजेता बनाम धनबाद विजेता के बीच मैच ड्रा रहा। दोनों टीमें एक -एक गोल से बराबरी पर रही।
  3. तीसरा मैच में रांची विजेता ने धनबाद उपविजेता को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
  4. चौथे मैच में रांची उपविजेता ने सरायकेला खरसावां विजेता के बीच मैच शून्य -शून्य ड्रा रहा ।

Jharkhand

महिला वर्ग में

  1. पहले मैच में रांची विजेता टीम ने पश्चिमी सिंहभूम को 2-0 से हराकर कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
  2. दूसरे मैच में पाकुड़ ने बोकारो को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
  3. तीसरे मैच में रांची विजेता ने बोकारो को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
  4. चौथे मैच में धनबाद ने साहिबगंज को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

Jharkhand

 

 

 

यह भी पढ़े: PM Modi 13 जनवरी को बिहार से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button