Jharkhand News: दुमका में भाजपा की सीता सोरेन के खिलाफ होंगे JMM के नलिन सोरेन

Dumka: Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने गिरिडीह और दुमका लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

जेएमएम ने दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन और गिरिडीह के लिए मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया है। जेएमएम के दोनों की उम्मीदवार विधायक है। नलिन सोरेन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक है, जबकि मथुरा प्रसाद महतो धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी विधायक है।

Jharkhand News: भाजपा ने शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया

सीता सोरेन को चुनौती देंगे नलिन सोरेन। दुमका लोकसभा सीट से भाजपा ने जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। सीता सोरेन ने जेएमएम टिकट पर ही जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव में जीत हासिल की। लेकिन पिछले दिनों जेएमएम की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों के साथ ही ही विधानसभा से इस्तीफा दे दी।

Jharkhand News: नलिन सोरेन का भी क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है

जेएमएम से त्यागपत्र देने के बाद सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई और बीजेपी की ओर से उन्हें दुमका सीट से उम्मीदवार बनाया है। अब दुमका में सीता सोरेन के सामने जेएमएम के नलिन सोरेन होंगे। नलिन सोरेन का भी क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो

Exit mobile version