HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand Congress: मजबूत संवैधानिक व्यवस्था एवं कांग्रेस के दृष्टिकोण के कारण आदिवासी सुरक्षित और संरक्षित : Avinash Pande

मणिपुर मामले पर मोदी सरकार का चेहरा सामने आया, सभी के बीच दीवार खड़ी करना चाहती है भाजपा और एनडीए

Ranchi: Jharkhand Congress: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और झारखण्ड प्रभारी Avinash Pande ने कहा है कि भारतीय संविधान में मजबूत प्रावधान, अनुकूल व्यवस्था और सटीक प्रयोजन के कारण ही भारत में आदिवासी सुरक्षित और संरक्षित हैं.

Jharkhand Congress: कांग्रेस का दृष्टिकोण हमेशा से सकारात्मक और आदिवासियों के हित में रहा

श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस का दृष्टिकोण हमेशा से सकारात्मक और आदिवासियों के हित में रहा है और यही कारण है कि कांग्रेस की चाहे कोई भी सरकार रही हो लेकिन वह जनजातीय मुद्दों और आदिवासियों के मामले पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वैसे निर्णय लेती थी जो आदिवासियों के साथ ही जल, जंगल, जमीन और प्रकृति के अनुकूल हो.

Jharkhand Congress

श्री पाण्डेय ने कहा कि आदिवासियों का शोषण हर हाल में बंद होना चाहिये और उन्हें अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी और अभाव के बीच से निकालकर उनके विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिये. उन्होंने दोहराया कि आदिवासी हमेशा से वैसे विकास के समर्थक रहे हैं जिससे प्रकृति का अहित नहीं हो और वह विकास विनाशकारी ना हो.

Jharkhand Congress: मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री का 36 सेकंड का एक वक्तव्य

राजधानी के बनहोरा जतरा मैदान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित आदिवासी गौरव महासभा में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में श्री पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा मणिपुर मामले में तब सामने आ गया जब वे संसद में कुछ भी कहने से बचते रहे और इस मामले पर केवल 36 सेकंड का एक वक्तव्य संसद के बाहर दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा हर प्रदेश में आपसी विवाद बढ़ाकर, आपसी सौहार्द को नुकसान पहुँचाना चाहती है ताकि उसे चुनाव में लाभ हो लेकिन कांग्रेस चुनावी चश्मे से देश को नहीं देखती. श्री पाण्डेय ने कहा भाजपा द्वारा चुनाव प्रणाली में धांधली, झूठे वादे करने, गलत प्रचार और देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी चाल चलकर निर्वाचित विपक्ष की सरकारों के स्थान पर अपनी सरकार बनाने की घटनाओं को देश देख रहा है.

Jharkhand Congress

Jharkhand Congress: भाजपा को देश के लोगों की बजाय अपने वोट बैंक की चिंता है

महासभा में अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मणिपुर मामले से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा को देश के लोगों की बजाय अपने वोट बैंक की चिंता है और वह इसके लिए कोई भी साजिश रचने से बाज नहीं आती.

समारोह में बोलते हुए पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासियों के जमीन की लूट और उनका पलायन सबसे बड़ी समस्या है और इससे अधिकांश आदिवासी परिवार पीड़ित है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन से आदिवासियों का गहरा नाता है और यदि यह टूटेगा हुए तो उन्हें इसका जैसा नुकसान भुगतना पड़ेगा उसे बताया भी नहीं जा सकता.

Jharkhand Congress

श्री तिर्की ने कहा कि आदिवासी खुशी से अपना सामान्य जीवन जीते हैं लेकिन अब वह किसी भी तरह के शोषण और उत्पीड़न को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं. श्री तिर्की ने कहा कि आदिवासियों के जीवन में गीत-संगीत और हर हाल में ख़ुश रहने की आदत अच्छी तरह घुली है और उसे इसी स्वरूप में रहने दिया जाये तो सभी के लिये बेहतर है.

Jharkhand Congress: इस संशोधन के पश्चात ग्राम सभा के अधिकारों पर आघात हुआ है

इस अवसर पर श्री तिर्की ने पेशा कानून लागू करने, पाँचवी अनुसूची आदि के मामले में भी अपनी मांग रखी और केंद्र सरकार द्वारा वन अधिकार कानून में किये गये संशोधन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अब इस संशोधन के पश्चात ग्राम सभा के अधिकारों पर आघात हुआ है.

समारोह में बोलते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश के गठन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस की इच्छाशक्ति और रणनीति के कारण आदिवासियों के लिये अलग झारखण्ड प्रदेश के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ. वास्तव में सिर्फ वही आदिवासियों का संरक्षण करते हुए उनका विकास कर सकती है.

Jharkhand Congress: झारखण्ड में धारा 356 लागू करे और यहाँ राष्ट्रपति शासन लगा कर दिखाये

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में ही आदिवासियों के हित में अनेक सकारात्मक काम हुए. श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार का ध्यान केवल और केवल सभी को आपस में लड़ाने पर है और इसके साथ ही वह उन प्रदेशों में ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है जिन प्रदेशों में विपक्षी दलों की सरकार है. श्री गुप्ता ने चुनौती दी कि यदि केन्द्र सरकार ने हिम्मत है तो वह झारखण्ड में धारा 356 लागू करे और यहाँ राष्ट्रपति शासन लगा कर दिखाये.

समारोह में क़ृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेसी आदिवासियों की मनोभावना और उनकी समस्याओं को बढ़िया तरीके से जानती है और केवल वही उनकी सभ्यता-संस्कृति के संरक्षण के साथ उनका विकास कर सकती है.

Jharkhand Congress: रोजगार के लिए पलायन को रोकना सबसे ज्यादा जरूरी है

समारोह में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि आज केवल और केवल रोजगार के लिये झारखण्ड में महिलाओं और लड़कियों को आपके घर से 20-25 किलोमीटर की यात्रा तय कर कहीं किसी चौक चौराहे पर लम्बे समय तक खड़ा रहना पड़ता है ताकि उन्हें काम मिले लेकिन फिर भी रोजगार मिलने की गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए पलायन को रोकना सबसे ज्यादा जरूरी है.

लेकिन उसके साथ-साथ झारखण्ड के अंदर भी रोजगार प्रमुख मुद्दा है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिये. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि झारखण्ड की महिलाओं और लड़कियों को रोजगार के लिये बड़े-बड़े शहरों में पलायन करना पड़ता है और वहाँ उनका शोषण किया जाता है और यह देखना काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि इसे रोका जाना चाहिये.

आदिवासियों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या….

महासभा में अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने कहा कि आदिवासियों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या यही है कि उनके पास जमीन तो है लेकिन फिर भी वह अभावग्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अपनी जमीन को गिरवी रखकर बैंक से ऋण लेने से मामले में सरकार को मार्ग प्रशस्त करना चाहिए ताकि वे अपने जीवन की विकट समस्याओं का समाधान कर सकें.

समारोह में बोलते हुए कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि आदिवासी हमेशा से प्रकृति का पुजारी रहा है और आदिवासियों की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वह किसी भी स्थिति में हमेशा खुश रहता है. श्री शाहदेव ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हैप्पीनेस इंडेक्स में नॉर्वे पहले स्थान पर है जबकि भारत का स्थान प्रारंभिक सौ के बाद है. लेकिन यदि वह अपने सर्वे में यहाँ के आदिवासियों को शामिल करता तो निश्चित रूप से भारत पहले स्थान पर होता.

श्री शाहदेव ने कहा कि आदिवासियों की समस्याओं का समाधान पूरे झारखण्ड के जिम्मेदारी है और सभी को इस चुनौती का मुकाबला जमकर करना चाहिये. समारोह का संचालन अमूल्य नीरज खलखो ने किया.

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के CM ने देश के 1st Hydrogen Fuel से संबंधित उद्योग को मंजूरी दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button