दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से मिले Jharkhand Congress के नेताओं को मिला आश्वासन

New Delhi: Jharkhand Congress : कांग्रेस आलाकमान के.सी वेणुगोपाल जी से मिलकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मंत्रियों के बारे में विस्तार पूर्वक वार्ता हुई। मीटिंग आधे घंटे तक चली।

Jharkhand Congress: इरफान अंसारी जी आपका भविष्य अच्छा है: केसी वेणुगोपाल

वेणु गोपाल जी ने बताया कि पार्टी उचित निर्णय करेगी।आगे उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी जी आपका भविष्य अच्छा है। आप लोग अपना काम अच्छे से करें।झारखंड की सारी गतिविधियों के बारे में हमें जानकारी है।

Jharkhand Congress
Dr. Irfan Ansari with KC Venugopal

 Jharkhand Congress : होटल में बैठक कर आठ विधायक गए थे दिल्ली

होटल से निकलने वाले विधायकों की संख्या आठ थी. जिसमें विधायक दीपिका सिंह पांडेय, अंबा प्रसाद, डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, भूषण बारा, उमाशंकर अकेला, सोना राम सिंकू, जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह शामिल है. बता दें कि पार्टी के निर्णय से नाराज विधायकों की संख्या 12 है.

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan

Exit mobile version