यह बाबूलाल जी का खतियान बिल नहीं बल्कि हेमंत सोरेन जी का खतियान बिल है- Irfan Ansari
1932 खतियान बिल को लेकर शुरू से प्रयासरत था.. आज कामयाबी मिली
admin
Ranchi: Dr. Irfan Ansari: 1932 का खतियान और ओबीसी आरक्षण का बिल झारखंड विधानसभा से पास होने पर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने स्वागत करते हुए कहा की हेमंत सरकार ने यहां के लोगों को ध्यान में रखकर ही बिल को पास कराया है।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 11, 2022
अब भाजपा को आगे आने की जरूरत है और इसे केंद्र से पास कराना होगा। पूर्व मे जिस प्रकार सरना धर्म कोड झारखंड से पास होने के बावजूद केंद्र ने रोक दिया तो कहीं इस बार भी केंद्र सरकार इस बिल को भी रोक ना दे इसकी मुझे शंका है।
यह बाबूलाल मरांडी जी का 1932 खतियानी बिल नहीं है: Irfan Ansari
आगे विधायक जी ने कहा कि यह बाबूलाल मरांडी जी का 1932 खतियानी बिल नहीं है। यह हेमंत जी का खतियानी बिल है जिसे आज झारखंड विधानसभा में सर्वसम्मति से पास करा दिया गया। मैं झारखंड के भाजपा सांसदों से भी आग्रह करता हूं कि वह इस बिल के समर्थन में आगे आए।
झारखंड की जनता ने इन्हें वोट देकर संसद भेजा है तो यह उनका कर्तव्य है कि वे झारखंड के लोगों की मानसिकता को समझें। सरना धर्म कोड की तरह है अगर इस बिल को भी ठंडे बस्ते में रखा गया तो झारखंड की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।