22-07: जनता को misleading करना बंद करे हेमंत सरकार: Balmukund Sahay

राज्य सरकार की निष्क्रियता से लगभग 75000स्वीकृत आवास का निर्माण लंबित, खजाने में पड़े हैं पैसे

Ranchi: Balmukund Sahay केंद्र से प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति नहीं मिलने संबंधी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है।

लगभग 75हजार प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य लंबित है: Balmukund Sahay

बालमुकुंद सहाय ने कहा कि राज्य सरकार के खाते में पिछले वर्षों के स्वीकृत आवास के पैसे पड़े हुए हैं लेकिन लगभग 75हजार प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य लंबित है।

केंद्र सरकार ने कभी भी किसी राज्य को राशि उपलब्ध कराने में भेदभाव नहीं किया है: Balmukund Sahay

कहा कि पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से बालू की तस्करी हो रही उससे सरकारी योजनाओं का निर्माण प्रभावित है। जो राज्य केंद्र सरकार की योजनाओं को समयबद्ध पूरा कर रहे हैं वहां केंद्र सरकार अविलंब नई योजनाओं को स्वीकृति देती है । केंद्र सरकार ने कभी भी किसी राज्य को राशि उपलब्ध कराने में भेदभाव नहीं किया है।

राज्य सरकार ने अपने योजना मद से कितने आवास का निर्माण कार्य पूरा किया: Balmukund Sahay

सहाय ने कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि उन्होंने जो अतिरिक्त राशि देकर आवास निर्माण की बात कही थी उसकी क्या स्थिति है। राज्य सरकार ने अपने योजना मद से कितने आवास का निर्माण कार्य पूरा किया।

 

यह भी पढ़े: Goal Institute ने मेडिकल में अपने सफ़ल छात्रों को किया सम्मानित

Exit mobile version