देश एवं Vinesh Phogat के लिए बड़ी खुशखबरी, ओलंपिक में मेडल मिलने की संभावना
admin
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की उम्मीदें उस वक्त धूमिल होती नजर आईं जब भारतीय महिला रेसलर Vinesh Phogat को उनके गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले ओवरवेट होने के कारण अयोग्य करार दे दिया गया.
50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें यह बड़ा झटका सहना पड़ा. इस फैसले से ना सिर्फ विनेश बल्कि पूरे देश में निराशा का माहौल था.
Vinesh Phogat ने किया पूरा प्रयास
विनेश फोगाट जो अपने शानदार करियर में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में देश के लिए कई पदक जीत चुकी हैं इस असफलता से बेहद दुखी थीं. उन्होंने मैच से एक रात पहले जॉगिंग, साइकलिंग से लेकर यहां तक कि अपने बाल और नाखून काटकर भी वजन घटाने की कोशिश की लेकिन सिर्फ 100 ग्राम की अतिरिक्त वजह से वह मुकाबले से बाहर हो गईं. इस निराशा के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. उनका यह फैसला देश के लिए एक बड़ा झटका था.
Vinesh Phogat
एक ऐसी खिलाड़ी जिसने अर्जुन पुरस्कार और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न जैसे प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किए उनका यूं अचानक संन्यास लेना खेल प्रेमियों के लिए निराशाजनक था.
हालांकि विनेश ने हार नहीं मानी और कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की ताकि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जा सके. ताजा खबर यह है कि उनकी अपील स्वीकार कर ली गई है और आखिरी फैसला आना बाकी है. अगर यह फैसला विनेश के पक्ष में आता है तो यह पूरे भारत के लिए गर्व का पल होगा.
CSA का फैसला अब पूरे देश की नजरों में है और उम्मीद की जा रही है कि भारत को अपने इस महान खिलाड़ी के रूप में एक और ओलंपिक पदक मिल सकता है. यह पल भारत के खेल इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.