रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री Raghubar Das आज पंचायत स्वयंसेवकों से मिले। ये पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर राजभवन के पास धरने पर हैं।
जब सिंडिकेट के इशारे पर चलने वाले मुख्यमंत्री अपने दागी प्रतिनिधि को हटाने की हिम्मत नहीं दिखा पाए, तो क्या वे पंचायत स्वयंसेवकों को मांगे पूरी करेंगे? नहीं।
मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि आपको स्वयंसेवक शब्द से परेशानी है, तो नाम बदल दीजिए, लेकिन इन बच्चों का बकाया जल्द दे… pic.twitter.com/zcPZpjv5CR
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 21, 2023
उन्होंने कहा कि जब सिंडिकेट के इशारे पर चलने वाले मुख्यमंत्री अपने दागी प्रतिनिधि को हटाने की हिम्मत नहीं दिखा पाए, तो क्या वे पंचायत स्वयंसेवकों को मांगे पूरी करेंगे? नहीं।
आप संघर्ष जारी रखें: Raghubar Das
मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि आपको स्वयंसेवक शब्द से परेशानी है, तो नाम बदल दीजिए, लेकिन इन बच्चों का बकाया जल्द दे दीजिए। धरने पर बैठे पंचायत स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप संघर्ष जारी रखें। अगली बार भाजपा सरकार के आने पर गांवों में एक बार फिर पंचायत सचिवालयों को मजबूत किया जाएगा। साथ ही पोषण सखी और जल सहिया बहनों को भी उनका अधिकार मिलेगा।
हेमंत सोरेन जी 2019 के चुनाव में आप बड़ी-बड़ी बातें करके चुनाव जीते: Raghubar Das
जनता ने आपको जनादेश दिया है। पर आज कहां गए वह वादे। राज्य में सरकार नाम की कोई भी चीज नहीं है सभी जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है ब्लॉक से लेकर सीएमओ तक। जनता सब देख रही है, इन चुनावों में इस सरकार को इसका नतीजा भुगतना होगा।