पलामू में पूर्व Congress नेता की हुई हत्या, एक अन्य शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
admin
Palamu: पलामू से एक सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां जिले के चैनपुर में Congress के पूर्व नेता राजमोहन पोलू एवं एक अन्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है.
Congress News: डबल मर्डर में पूरे इलाके में हड़कंप
यहां शाहपुर स्थित राजमोहन पोलू की हत्या उसके आवास पर कर दी गई. इसके साथ ही राजमोहन पोलू के घर से एक अन्य शब्द भी बरामद हुआ है. दोनों की हत्या गोली मारकर की गई है. इसके साथ ही पलामू में वेस्ट डबल मर्डर में पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
वही हत्या की सूचना मिलने के पश्चात एसपी रिष्मा रमेशन, टाउन इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर इस पूरी घटना की जांच में छूट गए हैं. इश्क करना के बारे में मीडिया से बात करते हुए एसपी रिष्मा रमेशन क्या कहना है कि राजमोहन पोलू एवं एक अन्य कश्यप पोलू के आवास से बरामद हुआ है.
Congress: हत्या आपसी विवाद में उनके पूर्व परिचित लोगों ने ही की है
हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर चैनपुर में लगातार हो रही हत्याओं पर एसपी का कहना है कि राजेश गुप्ता, सुजीत भुइयां एवं मनोज तिवारी की हत्या आपसी विवाद में उनके पूर्व परिचित लोगों ने ही की है. इसमें आरोपियों की पहचान भी हो गई है. वही सुजीत भुइयां एवं राजेश गुप्ता हत्याकांड में दो आरोपी क्षमा चौधरी एवं राजा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
ज्ञात होगी लगभग 8 वर्ष पूर्व जमीनी विवाद में अपने घर के बगल में राजमोहन पोलू ने एक व्यक्ति को गोली मारी थी. इसके पश्चात अब कैसे में सुनवाई करते हुए अदालत ने राजमोहन पलों को 10 वर्ष की सजा भी सुनाई थी. सूत्रों के मुताबिक राजमोहन पोलू एक या डेढ़ माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया था.