HeadlinesNationalPoliticsStatesTrending

Electoral Bond से चंदे देने वाली लिस्ट में गुमनाम कंपनियां आगे, कई नामी घराने छूटे पीछे

New Delhi: Electoral Bond खरीद कर किस कंपनी ने किस राजनीतिक दल को कितना चंदा दिया है इसका पूरा डेटा अब सामने आ गया है.

Electoral Bond से संबंधित पूरी लिस्ट जारी

चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड से संबंधित पूरी लिस्ट जारी कर दी है परंतु इस लिस्ट में यह नहीं बताया गया है कि किस कंपनी ने किस राजनीतिक दल को कितना डोनेशन दिया है. वहीं चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी अवश्य दी है कि किस दल ने इलेक्टोरल बॉन्ड में कितना पैसा लगाया है.

लिस्ट में टाटा ग्रुप, अदानी या रिलायंस जैसी नामी कंपनियां केवल नाम मात्र ही है

जिसके तहत टॉप 50 कंपनियों की लिस्ट सामने आई है और इसमें बड़ी संख्या में वह कंपनियां शामिल है जिनके आम जनता नाम भी नहीं जानती. इस लिस्ट में टाटा ग्रुप, अदानी या रिलायंस जैसी नामी कंपनियां केवल नाम मात्र ही है.

क्रमांकइलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा देने वाली कंपनी का नामराशि (करोड़ रुपये में)
1.फ्यूचर गेमिंग ऐंड होटल सर्विसेज 1368 करोड़
2.मेघा इंजीनियरिंग ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 966 करोड़
3.क्विक सप्लाई चेन410 करोड़
4.वेदांता ग्रुप 402 करोड़
5.हल्दिया इंजीनियरिंग लिमिटेड377 करोड़
6.भारती एयरटेल ग्रुप 247 करोड़
7.एस्सेल माइनिंग 224 करोड़224 करोड़
8.वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड 220 करोड़
9.जिंदल ग्रुप195.5 करोड़
10.केवेंटर फूडपार्क इन्फ्रा लिमिटेड 195 करोड़
11.एमकेजे इंटरप्राइसेस लिमिटेड192.42 करोड़
12.मदनलाल लिमिटेड185.5 करोड़
13.टॉरेंट ग्रुप184 करोड़
14.डीएलएफ ग्रुप170 करोड़
15.यशोदा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल162 करोड़

 
16.उत्कल एल्युमिला इंटरनेशनल लिमिटेड145.3 करोड़
17.बीजी शिरके कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 117 करोड़
18.धारीवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड115 करोड़
19.अवीस ट्रेडिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड112 करोड़
20.बिरला ग्रुप107 करोड़
21.चेन्नै ग्रीन वुड्स प्राइवेट लिमिटेड 105 करोड़
22.रुंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड100 करोड़
23.आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड92.3 करोड़
24.रश्मि ग्रुप90.5 करोड़
25.रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड80 करोड़
26.प्रारंभ सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड78.75 करोड़
27.नाटको फार्मा लिमिटेड 69.25 करोड़
28.श्री सिद्धार्थ इन्फ्राटेक ऐंड सर्विसेज61 करोड़
29.एनसीसी लिमिटेड60 करोड़
30.इन्फिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड60 करोड़
31.DIVI एस लैबोरेट्रीज55 करोड़
32.यूनाइटेड फॉस्फोरस इंडिया एलएलपी 55 करोड़
33.नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी 55 करोड़
34.द रैमको सीमेंट्स54 करोड़
35.मॉडर्न रोड मेकर्स 53 करोड़
36.ऑरोबिंदो फॉर्मा52 करोड़
37.ट्रांसवेज एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड47.5 करोड़
38.ऋत्विक प्रोजेक्ट्स45 करोड़
39.पीसीबीएल लिमिटेड45 करोड़
40.एमएस एस एन मोहंती45 करोड़
41.ससमल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड 44 करोड़
42.शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स40 करोड़
43.SEPC पावर40 करोड़
44.PHL FINIVEST प्राइवेट लिमिटेड40 करोड़
45.लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेड40 करोड़
46.सिपला लिमिटेड39.2 करोड़
47.SWAL कॉरपोरेशन लिमिटेड35 करोड़
48.SAFAL गोयल रियल्टी35 करोड़
49.NEXG डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड35 करोड़
50.लक्ष्मी निवास मित्तल35 करोड़

वही जिन नामी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद दे है, उसमें जिंदल स्टील एवं पावर, टोरेंट पावर, रेडी लैबोरेट्रीज, वेदांता, आईएफबी एग्रो एवं ऑरबिंदो फार्मा सम्मिलित है. वही इस डोनेशन का यह मतलब नहीं है कि इसमें कुछ गलत हेर फेर हुआ है.

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: MLC Election: भाजपा ने प्रदीप वर्मा को राज्यसभा के लिए झारखंड से उम्मीदवार बनाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button