Dumka: झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर राज्य के युवाओं को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को दुमका स्थित सिदो-कान्हू एयरपोर्ट पर “झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट” का विधिवत उद्घाटन किया।
आज दुमका में झारखण्ड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट,दुमका के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं जोहार। https://t.co/Eg0EHFzb2P
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 24, 2025
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह संस्थान केवल एक इमारत नहीं, बल्कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के उस सपने को साकार करने जैसा है, जिसकी नींव 2008 में रखी गई थी।
Dumka News: गरीबों के बच्चे भी भरेंगे उड़ान, सरकार उठाएगी खर्च
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में पहले चरण में 30 पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें सबसे खास बात यह है कि 15 पायलटों के प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। सीएम सोरेन ने कहा, “कोरोना काल में हमने हवाई जहाज से प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाया था। आज उन्हीं श्रमिक परिवारों के बेटे-बेटियों को पायलट और विमान इंजीनियर बनाने की दिशा में हम ठोस कदम उठा रहे हैं। अब संथाल परगना से विकास की जो लकीर खींची गई है, वह पूरे राज्य को नई पहचान दिलाएगी।”
314 करोड़ की योजनाओं की सौगात फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के अलावा, मुख्यमंत्री ने दुमका को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने कुल 314 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया:
-
उद्घाटन: विभिन्न विभागों की 190.64 करोड़ रुपये की 12 योजनाएं।
-
शिलान्यास: 123.48 करोड़ रुपये की 14 नई योजनाओं की आधारशिला।
-
इसके साथ ही 23 लाभुकों के बीच बस, मेडिकल यूनिट और आर्थिक सहायता जैसी परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
हेडक्वार्टर से नहीं, गांवों से चल रही है सरकार
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी सरकार की कार्यशैली पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हेडक्वार्टर से नहीं, बल्कि गांवों से चलती है।” उन्होंने ‘सेवा का अधिकार’ कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारी अब पंचायत स्तर पर जाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
Dumka News: किसानों और छात्रों के लिए प्रतिबद्धता
सीएम ने ‘मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना’ का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार जो कहती है, करके दिखाती है। वहीं, मसलिया-रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को साल भर पानी देने और उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सांसद नलिन सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, प्रदीप यादव, लुईस मरांडी और मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
