Basukinath धाम में पाताल महादेव के दर्शन के लिए जुटने लगे श्रद्धालु

Dumka: झारखंड के दुमका जिला स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा Basukinath धाम स्थित शिवगंगा सरोवर की साफ सफाई की जा रही है शिव गंगा के जल को पूरी तरह से सुखा दी गई है।

शिवगंगा की तलहटी मे स्थित कुंड पर स्वयंभू महादेव की ज्योतिर्लिंग और माता पार्वती की प्रतिमा विराजमान है जिसके दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है ।

Basukinath Dham: 300 वर्ष से पहले जब शिवगंगा सरोवर नहीं था उस समय वहां एक कुंड था उसी कुंड में एक शिवलिंग था

मान्यता है लगभग 300 वर्ष से पहले जब शिवगंगा सरोवर नहीं था उस समय वहां एक कुंड था उसी कुंड में एक शिवलिंग था जिसे लोग पताल बाबा के नाम से जानते थे । शिवगंगा की सफाई के दौरान आज महादेव की ज्योतिर्लिंग उसी कुंड से बाहर निकली जिसके दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। इससे पूर्व सन 2003 ,2008 ,2013 ,2016 में भी पाताल बाबा के दर्शन हुए थे ।

Basukinath Dham: बड़े नसीब वालों को ही पाताल महादेव के दर्शन हो पाता है

और इस वर्ष 2023 को करीबन 7 वर्षों के बाद पाताल महादेव के दर्शन हुए हैं। पताल बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है शिवगंगा सरोवर की अच्छे से साफ सफाई करने के बाद और पताल महादेव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कुछ दिनों के बाद पुनः शिवगंगा सरोवर में जल भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जल के भरते ही पाताल महादेव जल के अंदर समा जाएंगे कहा जाता है बड़े नसीब वालों को ही पाताल महादेव के दर्शन हो पाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand राज्य के 236 मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस के संचालन हेतु केंद्र सरकार जल्द से जल्द केंद्रांश निर्गत करे

Exit mobile version