Ranchi: Babulal Marandi: भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय सभागार में हुई जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी तथा प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय कर्मवीर सिंह जी उपस्थित हुए ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी आज प्रदेश कार्यालय मे भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित हुए, मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/z9yRACoP5v
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) December 19, 2023
बैठक में राज्य के विभिन्न जिला से आए प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,कलाकार शामिल हुए: Babulal Marandi
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा सिर्फ भाजपा ही है जो प्रकोष्ठ एवम हर तरह से कार्यकर्ता को जोड़ने का काम करती है ।
प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जन जन तक इस विरासत को पहुंचाएं: Babulal Marandi
कहा कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के माध्यम से पूरे झारखंड के गांव गांव में झारखंड की समृद्ध संस्कृति के बारे में जनता को जागरूक करना है। गांव कस्बे में जो कलाकार हैं उनको सामने लाना है । उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जन जन तक इस विरासत को पहुंचाएं, उससे जोड़ें।
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रकोष्ठ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रकोष्ठ को छोटा नहीं समझना है इसकी जिम्मेदारी बड़ी है । मंडल एवं पंचायत स्तर में बालक बालिकाओं को जोड़कर कलाकार की टीम बनाएं।
प्रकोष्ठ लोक कलाकारों की आवाज बने: Babulal Marandi
कहा मोदी जी के कार्यों को गीतों में पिरोना है तथा नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता के सामने जाना है । प्रकोष्ठ की टीम को व्यापक बनाना है जिससे कलाकार वृंद के माध्यम से मोदी सरकार के कार्यों को गांव गांव में पहुंचाया जाए।कलाकारों को जागरूक करने की जरूरत है । प्रकोष्ठ लोक कलाकारों की आवाज बने।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशेष बारला ने कहा कि झारखंड की समृद्ध संस्कृति दिनों दिन विलुप्त होते जा रही है इसको संरक्षित रखते हुए समृद्ध बनाना है ।
आदिवासी बहुल इलाकों में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अहम भूमिका है: Babulal Marandi
बैठक में विशेष रूप से पद्मश्री जमुना टुडू उपस्थित ने कहा कि आदिवासी बहुल इलाकों में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अहम भूमिका है ।बैठक में हजारीबाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ की प्रस्तुति की गई तथा गुमला से बांसुरी वादन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह पर गीत की प्रस्तुति की गई । बैठक में गुमला लातेहार रांची हजारीबाग कोडरमा रामगढ़ पूर्वी सिंहभूम से पदाधिकारी गण उपस्थित हुए । कार्यक्रम में प्रदेश से वनमाली महतो ,अमित गुप्ता ,आकाश सिन्हा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव