CM नीतीश कुमार ने बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह से कानून मंत्रालय लिया वापस

अनंत सिंह से करीबी रिश्ते, अपहरण का केस रही वजह

Ranchi: CM नीतीश कुमार ने कार्तिकेय सिंह से कानून मंत्रालय वापस ले लिया है. कार्तिकेय सिंह को अनंत सिंह का करीबी माना जाता है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक को, पुराने मामले में कोर्ट ने वॉरेंट जारी किया है!

बाहुबली अनंत सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं कार्तिक सिंह, कार्तिक सिंह ने स्‍नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है। रुद्रावती हाईस्‍कूल मोकामा से 1980 में मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद उन्‍होंने इंटर किया और 1985 में आरआरएस कालेज मोकामा से कला विषय में स्‍नातक किया। सिवनार गांव के रहने वाले मास्‍टर कार्तिक खेती, व्‍यवसाय के साथ ही समाज सेवा से जुड़े हैं।

2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजद में आए। 2022 में विधान परिषद चुने गए और नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी बन गए। मास्‍टर कार्तिक के खिलाफ पटना के कोतवाली समेत मोकामा और बिहटा में मामले दर्ज हैं।

CM: शमीम अहमद को बनाया गया कानून मंत्री

विवाद बढ़ने के बाद शमीम अहमद को कानून मंत्री बनाया गया हालांकि कार्तिकेय सिंह के पास अब गन्ना उद्योग है भारतीय जनता पार्टी ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मामले से ध्यान भटकाने की राजनीति हो रही है जबकि पूर्ण रूप से न्याय अभी भी नहीं मिला है !

16 अगस्त को जब कार्तिकेय सिंह शपथ लेने पहुंचे उस दिन उनको कोर्ट में सरेंडर करने का ऑर्डर था

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नितेश कुमार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने मंत्री को बचाने के लिए किया है ऐसे व्यक्तियों को पद से तुरंत हटाना चाहिए और उनको इस पद से बर्खास्त करना चाहिए

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Acid Attack: एसिड अटैक पीड़िता को एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली

Exit mobile version