Ranchi: CM Hemant Soren: राज्य सरकार की स्पष्ट सोच है कि हर व्यक्ति की ना सिर्फ बात सुनी जाए, बल्कि उसकी समस्याओं का भी समाधान हो।
पशु हमारे लोगों का एटीएम है। यही हमारी पूंजी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है पशुधन बढ़ाने की ओर जोर दें। हम पशुधन योजना लेकर आये हैं। लाखों लोग इससे जुड़े हैं, आप भी इस योजना का लाभ लें।#खतियानी_जोहार_यात्रा pic.twitter.com/ainGLV9COx
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 12, 2022
इसी कड़ी में हम जिलों का दौरा कर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं ,ताकि उनकी परेशानियों को समझते हुए उसका निराकरण कर सके। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज गम्हरिया नवडीहा (पंचायत), घाघरा, गुमला में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रखंड से मुख्यालय तक के अधिकारी आपके दरवाजे पर आ रहे हैं: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने कहा आम जनता को सरकार की योजनाओं से जोड़ने की दिशा में सरकार पूरी ताकत के साथ कार्य कर रही है । इस सिलसिले में मुख्यालय में पदस्थापित वरीय अधिकारी से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी गांव,- गांव और टोले -टोले जाकर आपको सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं ।ये अधिकारी इस दौरान जो खामियां मिल रही है, उसको भी दूर करने का कार्य कर रहे हैं । वे विकास कार्यों का भी निरीक्षण कर रहे हैं ताकि इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे।
सरकार की योजनाओं से खुद भी जुड़े और दूसरों को भी जोड़ें: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि पुरुष, महिला , बुजुर्ग, विद्यार्थी, युवा और दिव्यांग समेत सभी तबके के गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सरकार की योजनाएं हैं । आप इन योजनाओं से जुड़े और दूसरों को भी जुड़ने में सहयोग करें।
सरकार की योजनाओं ,कार्यों और गतिविधियों की सराहना: CM Hemant Soren
इस मौके पर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपने कार्यों और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने सरकार के कार्यों ,गतिविधियों और योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे बड़े तबके को लाभ मिल रहा है । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
फूलो झानो आशीर्वाद योजना की सहायता राशि में होगी वृद्धि: CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना चलाई जा रही है । इस योजना के तहत अभी 10 हज़ार की सहायता राशि दी जाती है, जिसे बढ़ाकर 25 हज़ार रुपए करने पर सरकार विचार कर रही है।
जलापूर्ति योजना का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गम्हरिया के लिए जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत इस पंचायत के 1560 घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
लोक संवाद में मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक श्री भूषण तिर्की और श्री जीगा सुशारन होरो, पूर्व मंत्री श्री बंधु तिर्की, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे और जिले के उपायुक्त ,पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
यह भी पढे: चचेरे भाई की हत्या कर शरीर के अंगों को जंगल मे फ़ेका