CM हेमन्त सोरेन ने हमीन कर बजट पोर्टल तथा मोबाइल एप का उद्घाटन किया

Ranchi: CM हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में हमीन कर बजट पोर्टल तथा मोबाइल एप का उद्घाटन किया।

मोबाइल ऐप से आम नागरिक भी अपना महत्वपूर्ण सुझाव राज्य सरकार को भेज सकेंगे: CM Hemant Soren

इस पोर्टल एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से झारखंड के आम नागरिक भी अब आगामी राज्य बजट 2023-24 से संबंधित अपना महत्वपूर्ण सुझाव राज्य सरकार को भेज सकेंगे। बजट 2023-24 में राज्य का बजट कैसा होना चाहिए, इस निमित्त अपना महत्वपूर्ण सुझाव 20 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन पोर्टल हमीन कर बजट के माध्यम से भेज सकेंगे। तीन सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग श्री के०के०सोन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव आपदा प्रबंधन विभाग श्री अमिताभ कौशल, सचिव श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग श्री राजेश शर्मा, निदेशक राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार श्री उमाशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: सरकार को किसी व्यक्ति की जाति पूछने का कोई अधिकार नहीं है: Reshma Prasad

Exit mobile version