CM ने स्थिति की जानकारी लेने हेतु, झारखण्ड पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल को Tamil Nadu भेजा है
admin
CM Hemant Soren
Ranchi: माननीय मुख्यमंत्री, माननीय श्रम मंत्री एवं श्रम विभाग ने, Tamil Nadu में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वहाँ की स्थिति की जानकारी लेने हेतु, झारखण्ड पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल को तमिलनाडु भेजा है ।
प्रतिनिधिमंडल ने दौरा कर तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों और करीब 700-800 प्रवासी श्रमिकों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। विभागीय आदेशानुसार अन्य श्रमिकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जाँचदल चेन्नई से कोयम्बटूर रवाना हुई है।
Tamil Nadu Violence: श्रमिकों का काउंसलिंग भी की जा रही है एवं श्रमिकों की सूची बनाई जा रही है
झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड राज्य के विभिन्न प्रवासी श्रमिक समूहों से मुलाकात की तथा उन कार्यस्थलों का भी दौरा किया जहां से झारखण्ड के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को प्रवासी श्रमिकों द्वारा संपर्क किया जा रहा था । प्रवासी श्रमिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें, तमिलनाडु एवं झारखण्ड सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर का संपर्क भी दिया जा रहा है। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष, राँची लगातार प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में है। श्रमिकों का काउंसलिंग भी की जा रही है एवं श्रमिकों की सूची बनाई जा रही है।
तमिलनाडु में मारपीट से संबंधित आ रहे अफवाहों से न घबराएं,यदि संदेह व समस्याएं हो,तो राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष,रांची,झारखंड कॉल कर संपर्क करें। नंबरों की सूची इस प्रकार है:
Tamil Nadu Violence: झारखंड प्रवासी कंट्रोल रूम का नंबर,व्हाट्सएप नंबर
#9470132591
#9431336427
#9431336398
#9431336472
#9431336432
तमिलनाडु पुलिस द्वारा जारी नंबर
0421-2203313
9498101300
9408101320