Patna: Bihar के चार लोकसभा सीटों की चुनावी गतिविधियों में बूझने की आहट अब तक बढ़ चुकी है. चुनाव प्रचार की धूमधाम से बुधवार शाम को थम गई है.
Bihar First Phase Election : पहले चरण का लेखा जोखा, कौन किस पर भारी, किसकी कैसी तैयारी ? https://t.co/hxjaMZeHoT
— Punjab Kesari- Bihar/Jharkhand (@biharjkesari) April 17, 2024
Bihar Politics: 19 अप्रैल को मतदान
जल्द ही इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग की धारा बहने वाली है. सभी तैयारियां मतदान के लिए पूरी तरह से पूरी की गई हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और मतदान कर्मी गुरुवार की शाम तक बूथों पर पहुंच जाएंगे. 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए तैयारियों की अंतिम चरण पूरी की जा रही है.
चुनाव में 76 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे
पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण मतदान का महासागर आज बह रहा है. इस चुनाव में 76 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. पुरुष और महिलाओं का समान भागीदारी का यह महत्वपूर्ण कदम है, जो लोकतंत्र की ताकत को बढ़ावा देता है. उम्मीदवारों के बीच चरणीय मुकाबला भी रोमांचक है, जो लोकतंत्र की मौलिक बुनियादों का प्रतिबिम्ब है.
Bihar News: चार सीटों पर एक महत्वपूर्ण रोमांच और उत्साह का महौल है
यहाँ प्रत्याशियों की साख प्रतिष्ठा के साथ-साथ उनकी राजनीतिक योजनाओं का मुकाबला भी है. यह सीधे लोगों के हाथों में लोकतंत्र की दिशा निर्धारित करने का वक्त है. औरंगाबाद में एनडीए से भाजपा के प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह तथा राजद के अभय कुशवाहा आमने-सामने हैं. नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर और राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं.
पहले चरण में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या अलग-अलग है. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी, गया लोकसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी, जमुई लोकसभा क्षेत्र में 7 प्रत्याशी, और नवादा लोकसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशी हैं.
यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut