BJP: राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त,अपराधी बेलगाम…..दीपक प्रकाश

Ranchi: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने अपराधियों द्वारा रांची मेन रोड विष्णु गली में व्यवसायी पर अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े हुई गोली बारी की कड़ी निन्दा की है।

BJP Jharkhand:अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटनाओं को बेधड़क अंजाम दे दिया जा रहा है

श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेलगाम हैं और आम खास सभी को निशाना बना रहे।

उन्होंने कहा कि दो वर्षों की कोरोना महामारी से उबरने के बाद दीपावली के बाजार में रौनक लौटी है। व्यवसायियों में उत्साह है।लोग पर्वों की खरीदारी करने में जुटे हैं। ऐसी यदि अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटनाओं को बेधड़क अंजाम दे दिया जा रहा है,जिससे व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।

कहा कि इससे स्पष्ट है कि प्रशासनिक व्यवस्था को त्योहार की दृष्टि से चुस्त दुरुस्त नहीं किया गया है। प्रशासन अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए।

BJP Jharkhand: हेमंत है तो अपराधियों में हिम्मत है……बाबूलाल मरांडी

भाजपा नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज मेन रोड विष्णु गली का दौरा किया जहां अपराधियों ने व्यापारी की गोली मारकर घायल कर दिया है। कुछ दिन पूर्व भी एक जेवर व्यापारी की हत्या की गई थी।

श्री मरांडी ने कहा कि अपराधियों की हिम्मत सिर चढ़कर बोल रहा। हेमंत है तो हिम्मत है का नारा अपराधियों पर पूरी तरह लागू हो रहा । विधि व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास दिनों दिन सरकार से उठता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कारवाई की मांग की।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Congress अध्यक्ष पद पर खड़गे निर्वाचित होने पर राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम ने बधाई दी

Exit mobile version