BJP News: Babulali Marandi राज्य के प्रथम आदिवासी सीएम, सूबे में सर्वमान्य नेता, इसलिए मंच पर रही उनकी मौजूदगी
कॉग्रेस बताए राज्य के प्रभारी अविनाश पांडे किस हैसियत से सरकारी कार्यक्रम में मंच पर आसीन होते हैं: भाजपा
admin
Kunal Sarangi File Photo
Ranchi: BJP ने कांग्रेस के उस बयान पर जवाब दिया है जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Babulal Marandi को प्रधानमंत्री संग मंच पर उपस्थिति को लेकर सवाल उठाये गये हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि सरकारी कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को जगह दी गई.
BJP News: कांग्रेस के इस विरोध पर भाजपा ने सवाल किया है
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा की कांग्रेस को तो बस शोर मचाने की लत है, वर्ना यहाँ तो सब खैरियत है. कुणाल ने कहा कि अखबारों में बने रहने के लिए बस विरोध नहीं करनी चाहिये. तर्कयुक्त विरोध हो तो लोकतंत्र में उसका स्वागत है.
PM MODI With Babulal Marandi
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मंच पर श्री बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाते नहीं थी, अपितु राज्य के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री होने के कारण उनके प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान और आदर भाव है. बाबूलाल मरांडी का ओहदा क्या है यह पीएम के संबोधन के उस अंश से जाहिर हो जायेगा जब उन्होंने मंच से पूर्व सीएम बाबूलाल जी को “परम मित्र” बताया.
BJP News: CM सुरक्षा में लगे जवानों की AK-47 की बंदूक कैसे पाई गई
जहाँ तक हैसियत का सवाल है तो कांग्रेस के नेता यह बताएँ कि विशाल चौधरी के घर में विभागीय संचिका किस हैसियत से गई थी, दलाल प्रेम प्रकाश के घर में CM सुरक्षा में लगे जवानों की AK-47 की बंदूक कैसे पाई गई थी, मुख्यमंत्री जी के हस्ताक्षर की हुई चेक बुक माफियाओं के घर पर कैसे मिली थी? कॉग्रेस के राज्य के प्रभारी अविनाश पांडे किस हैसियत से सरकारी कार्यक्रम में मंच पर आसीन होते हैं?
BJP: मामले को हेमंत सरकार ने विधानसभा में 4 वर्षों तक लटकाये रखा
भाजपा ने कहा बाबूलाल मरांडी की लोकप्रियता से राज्य सत्ताधारी दल पूरी तरह से असहज हो गए है. इनके वरीय नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ सा गया है. उन्हें सोते समय भी स्वप्नों में बाबूलाल मरांडी ही दिखते हैं. श्री मरांडी सूबे में सर्वमान्य आदिवासी नेता हैं. इसी इर्ष्या भाव से उनके नेता प्रतिपक्ष के मामले को हेमंत सरकार ने विधानसभा में 4 वर्षों तक लटकाये रखा.
अब जब भाजपा ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया तो संकल्प यात्रा की सफलता से राज्य सरकार की सिंहासन हिलने लगी है. परिणामतः अनावश्यक मामलों को मीडिया द्वारा उछाल कर जनता को बरगलाने का प्रयास है.