Bihar Chunav: एनडीए के बाद महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग पर हलचल तेज, तेजस्वी के आवास पर बड़ी बैठक

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav) की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही, एनडीए के बाद अब महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है।

महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन तेजस्वी यादव के सरकारी आवास (एक पोलो रोड) पर गठबंधन के सभी घटक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सीट शेयरिंग के अंतिम फॉर्मूले और आगामी चुनावी रणनीतियों पर गहन मंथन किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम के बिहार से लौटने और एनडीए खेमे में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सीट बंटवारे पर विमर्श तेज करने के तुरंत बाद महागठबंधन ने भी इस कवायद का फाइनल दौर शुरू कर दिया है।

Bihar Chunav: मुकेश सहनी बोले: ‘सबकुछ अंतिम चरण में, जल्द होगा ऐलान’

वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि समन्वय समिति की यह बैठक शाम छह बजे के बाद शुरू होगी, जिसमें सभी घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा, “सबकुछ अंतिम चरण में है।”

सहनी ने उम्मीद जताई कि बैठक के बाद जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह स्पष्ट कर दिया जाएगा कि कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने महागठबंधन के समन्वय को मजबूत बताते हुए कहा कि सभी साथी दल आपस में संपर्क में हैं और वे “पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे।”

Bihar Chunav: प्रत्याशियों को तैयारी के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन के प्रमुख दलों ने अपने संभावित उम्मीदवारों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं:

गौरतलब है कि बैठक के समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में मौजूद नहीं हैं।

मुकेश सहनी ने इस दौरान लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव आयोग से स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाने का गंभीर आरोप भी लगाया, जिससे आयोग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Tamil Naidu Rally में भगदड़ से 36 की मौत, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख

Exit mobile version