Ranchi: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री Babulal Marandi ने 20 जनवरी को जस्टिस एलपीएन शाह देव चौक पर मुख्यमंत्री के भाषण देने का वीडियो जारी कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री बड़ी बेशर्मी से अपने अधिकारियों के साथ क़ानून की धज्जी उड़ा रहे: Babulal Marandi
श्री मरांडी ने कहा कि 20 जनवरी की रात सीएम आवास से सटे एलपीएन शाह देव चौक पर जहॉं धारा 144 लगा हुआ था वहां मुख्यमंत्री बड़ी बेशर्मी से अपने अधिकारियों के साथ क़ानून की धज्जी उड़ा रहे थे।
श्री मरांडी ने कहा कि ईडी अधिकारियों की सुरक्षा एवं उन्हें भाड़े पर लाये गये तीर-धनुष से लैश लोगों से बचाने के लिये आये सीआरपीएफ अफ़सरों-जवानों पर निषेधाज्ञा उल्लंघन का मुक़दमा करने वाली राँची पुलिस अगर क़ानून सम्मत काम करती है तो पहले मुख्यमंत्री और उनके भाड़े के टट्टूओं के साथ ही वहाँ मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफ़सरों पर मुक़दमा करे।
केन्द्रीय सुरक्षा बलों को डराने के लिये पुलिसिया ताक़त के दुरूपयोग का प्रयास उनको भारी पड़ेगा: Babulal Marandi
श्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चेताते हुए कहा कि केन्द्रीय एजेंसी और केन्द्रीय सुरक्षा बलों को डराने के लिये पुलिसिया ताक़त के दुरूपयोग का प्रयास उनको भारी पड़ेगा। लिखकर रख लीजिए।