BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

बाबा को राजनीति करनी है तो खुलकर आएं: Khalid Anwar

जानें BJP ने क्या जवाब दिया

Patna: जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर (Khalid Anwar) ने बाबा पर सवाल उठाए हैं. कहा कि एक कम्युनिटी को टारगेट करने की कोशिश हो रही है. यह बहुत खतरनाक है बागेश्वर धाम( Bageshwar Dham) के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री( Dhirendra Shastri) 13 मई से पटना में हैं.

हमारी सरकार की ओर से जो भी सुरक्षा देनी थी उसे मुहैया कराई गई: Khalid Anwar

एक तरफ उनके प्रवचन को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में राजनीति भी खूब हो रही है. सीएम नीतीश कुमार( Nitish Kumar) की पार्टी के एमएलसी खालिद अनवर ने बाबा पर सवाल उठाते हुए मंगलवार( 16 मई) को बयान दिया कि क्या बाबा बिहार में राजनीति करने के लिए आए हैं? खालिद अनवर ने कहा कि बाबा प्रवचन करने के लिए आए तो उन्हें हमारी सरकार की ओर से जो भी सुरक्षा देनी थी उसे मुहैया कराई गई.

एक कम्युनिटी को टारगेट करने की बीजेपी द्वारा कोशिश की जा रही है यह बहुत खतरनाक है: Khalid Anwar

जिस तरीके से एक कम्युनिटी को टारगेट करने की बीजेपी द्वारा कोशिश की जा रही है यह बहुत खतरनाक है. इसको हम लोग छोड़ने वाले नहीं हैं. आगे कहा कि जो लोग भी धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम और आग लगाने का काम करेंगे उसे हमारी महागठबंधन की सरकार छोड़ने वाली नहीं है. हिंदू राष्ट्र पर बोलने की क्या जरूरत?’ जेडीयू एमएलसी ने अपने बयान में बाबा बागेश्वर पर भी हमला बोला.

अगर आप पॉलिटिक्स करना चाहते हैं तो खुलकर आइए: Khalid Anwar

खालिद अनवर ने कहा कि बहुत हैरत हो रही है कि बाबा यहां आए थे यहां कथा सुनाने के लिए और भारतीय जनता पार्टी उनके नाम पर किस तरह की हरकतें कर रही है. बाबा को क्या जरूरत पड़ी यह बोलने की कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा? भारत में सबको जय श्री राम बोलना पड़ेगा? आप क्या किसी पॉलिटिकल पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं? अगर आप पॉलिटिक्स करना चाहते हैं तो खुलकर आइए. सब लोग करते हैं.

बाबा के प्रवचन में जिस तरह से भीड़ जुट रही है इसको देखकर महागठबंधन के लोग बेचैन हो रहे हैं: BJP

बीजेपी बोली- बाबा के समर्थक जो सुनना चाहते हैं वही कहते हैं एमएलसी खालिद अनवर के बयान के बाद पलटवार करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बाबा के प्रवचन में जिस तरह से भीड़ जुट रही है इसको देखकर महागठबंधन के लोग बेचैन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. दूसरे समाज को खुश करने में लगे हुए रहते हैं. यह लोग हिंदू विरोधी हो गए हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: ‘कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने पूरे देश में संदेश दिया’: Tejashwi Yadav

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button