
Ranchi: Raghubar Das: झारखण्ड के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरी की सरेआम हत्या ने पूरे प. सिंहभूम को झुलसा दिया है।
कल चक्रधरपुर में वीरगति प्राप्त करनेवाले कमलदेव गिरि जी के आवास पर जाऊंगा। उनके परिजनों से मुलाकात करूंगा।
हाल में हेमंत जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को देख लेने की धमकी दी थी, यह घटना उसी की परिणिति है।
सरकार से कमलदेव जी के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व फांसी की मांग करता हूं। pic.twitter.com/RdWM0P9jjT
— Raghubar Das (@dasraghubar) November 15, 2022
यह कांड पुलिस, प्रशासन एवं व्यवस्था के विरूद्ध भी कई सवाल खड़े करता है: Raghubar Das
इस प्रकरण को निंदनीय बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीव्र शब्दों में भर्त्सना किया है. उन्होंने दिवंगत कमल देवगिरी पर हुए हमले को हेमन्त सरकार की विफलता बताया. कहा की यह कांड पुलिस, प्रशासन एवं व्यवस्था के विरूद्ध भी कई सवाल खड़े करता है. राज्य में हेमंत सोरेन नित यूपीए गठबंधन की सरकार में तुष्टिकरण की नीति पराकाष्ठा पार कर रही है. निरंतर बहुसंख्यक हिंदू और आदिवासियों पर अत्याचार और दमन हो रहे हैं. इस सरकार में हिंदुवादी नेता लगातार निशाने पर है.
दिवंगत हिंदुवादी नेता कमलदेव गिरी के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे: Raghubar Das
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी दी गई की बुधवार सुबह 10 बजे श्री रघुवर दास चक्रधरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ वे दिवंगत हिंदुवादी नेता कमलदेव गिरी के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे तथा इस घटना से सम्बन्धित अन्य जानकारी लेंगे.