पथ निर्माण विभाग के विभागीय सचिव से विधायक Amba Prasad ने की मुलाकात

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने कि बात कहि, , सौंपा ज्ञापन

रांची:- बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad)ने दिन सोमवार को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा ।

विधायक ने मुलाकात के दौरान विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों यथा केरेडारी बड़कागांव एवं पतरातू में अधिक से अधिक सड़कों के निर्माण की स्वीकृति को लेकर अनुशंसा पत्र सौंपा एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के जाल बिछाने की बात कही।

Amba Prasad News: अधिक से अधिक सड़कों का निर्माण हो उसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया जारी है

विभागीय सचिव ने विधायक को आश्वस्त किया कि अधिक से अधिक सड़कों का निर्माण हो उसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया जारी है, उन्होंने कहा कि माननीय विधायक के द्वारा प्राप्त अनुशंसित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कई सड़कों का डीपीआर तैयार है एवं प्रशासनिक स्वीकृति हासिल होने के पश्चात इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा सकेगी।

 

 

 

 

यह भी पढे: 27% ओबीसी, 28% एसटी, 12% एससी आरक्षण झारखंड विधानसभा में पारित

Exit mobile version