HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

अल्पसंख्यक समुदाय के हित से जुड़े विषयों पर AJSU ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची। AJSU पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा, विकास, संवैधानिक अधिकार से जुड़े मामलों पर कार्रवाई को लेकर राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन को ज्ञापन सौंपा।

AJSU News: राज्यपाल से अल्पसंख्यक समुदाय के हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की

प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से अल्पसंख्यक समुदाय के हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। हज यात्रियों के सुविधा हेतु बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची को पुनः इम्बार्केशन प्वाइंट बनाने, 4401 स्वीकृति उर्दू सहायक शिक्षक के रिक्त रहे 3712 पदों पर बहाली करने, मदरसा आलिम और फाजिल की परीक्षा विश्वविद्यालय से कराने, अल्पसंख्यक समुदाय न्याय व हितों की रक्षा की मांग आजसू पार्टी द्वारा की गई।

AJSU News: ऐसे सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच एवं न्याय दिलाई जाए

प्रतिनिधि मंडल में शामिल आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष मो. हसन अंसारी ने कहा कि सरकार के भेदभाव पूर्ण नीति एवं संरक्षण में लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के साथ ज्यादती व अन्याय हो रहे है राज्य के विभिन्न जिलों में फर्जी और मनगढ़ंत केस को आधार बनाकर मुकदमें किये जा रहा है ऐसे सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच एवं न्याय दिलाई जाए।

हसन अंसारी ने बताया कि झारखंड से प्रतिवर्ष 3000-3200 हज यात्री हज करने के लिए जेद्दा (सउदी अरब) जाते हैं जिसके लिए 2009 से लेकर वर्ष 2019 तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची, झारखंड इम्बार्केशन प्वाइंट था जिसे 2020 में समाप्त कर कोलकाता एयरपोर्ट, पश्चिम बंगाल को इम्बार्केशन प्वाइंट बनाया गया।

AJSU

AJSU News: 2024 में भी लगभग 3000 लोग झारखंड से हज यात्रा के लिए जाएंगे

इस व्यवस्था परिवर्तन के चलते झारखंड के हज यात्रियों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और झारखंड सरकार हज यात्रियों के इस परेशानी का समाधान करने में कोई सार्थक पहल नहीं कर रही है। इस वर्ष 2024 में भी लगभग 3000 लोग झारखंड से हज यात्रा के लिए जाएंगे।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा उर्दू भाषा की समृद्धि और पढ़ाई के लिए उर्दू शिक्षकों की बहाली और आलिम(BA) और फाजिल (MA) डिग्री लेने वाले छात्र सरकारी नौकरी JPSC, JSSC कि नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो रहे है इसके लिए लंबित प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आलिम एवं फाजिल डिग्री की परीक्षा रांची विश्वविद्यालय से कराए जाने की मांग राज्यपाल मोहदय से की गई।

प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक लंबोदर महतो, महासचिव नजरुल हसन हाशमी, महासचिव खालिद ख़लील, संगठन सचिव एस अली, सचिव मोहसिन खान शामिल थे

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Bihar में 33 रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री देंगे खास सौगात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button