रांची: Sudesh Mahto: गिरिडीह संसदीय सीट से चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले लोगों के बीच जाकर आभार यात्रा के माध्यम से पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उनके प्रति आभार प्रकट करेंगे।
कल दिनांक 19 जून से आभार यात्रा की शुरुआत सुदेश महतो टुंडी विधानसभा अंतर्गत टुंडी पूर्वी के पांडुवा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आभार सभा को संबोधित कर करेंगे।
Sudesh Mahto News: टुंडी एक समय में नक्सल प्रभावित क्षेत्र था
टुंडी के लोग नक्सलियों के भय में जीवन बिताने को मजबूर थे आज उन लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाया है। सभी ग्रामीणों के सहयोग, समर्थन और समर्पण के लिए सुदेश महतो उनके बीच जाकर आभार प्रकट करेंगे। आभार सभा को संबोधित करने के बाद राजगंज बाजार में दुर्गा मंदिर से थाना तक पदयात्रा कर जनता के प्रति आभार प्रकट करेंगे।
सुदेश महतो टुंडी विधानसभा के बाद आभार यात्रा में शामिल होने बाघमारा विधानसभा पहुचेंगे और जनता के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कतरास में स्वास्तिक टॉकीज से सूर्य मंदिर तक पदयात्रा करेंगे।
यह भी पढ़े: बंगाल ट्रेन दुर्घटना को लेकर INDIA ब्लॉक ने सरकार की आलोचना की: ‘केवल चुनावों की चिंता है’