Ranchi: आगामी 24 मई 2023 को झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर CM श्री हेमन्त सोरेन एवं चीफ जस्टिस झारखंड हाईकोर्ट श्री संजय कुमार मिश्रा के बीच वर्चुअल बैठक संपन्न हुई।
आगामी 24 मई को माननीय झारखण्ड हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं चीफ जस्टिस झारखण्ड हाईकोर्ट श्री संजय कुमार मिश्रा के बीच वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में उद्घाटन से संबंधित तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए। pic.twitter.com/d55bY3t4c2
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) May 12, 2023
HC के उद्घाटन से संबंधित तैयारियों की रूप-रेखा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श
नए उच्च न्यायालय भवन के उद्घाटन से संबंधित तैयारियों की रूप-रेखा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ तथा अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस वर्चुअल बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, डीजीपी श्री अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, प्रधान सचिव वित्त विभाग श्री अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव भवन निर्माण विभाग श्री सुनील कुमार एवं डीआईजी रांची श्री अनूप बिरथरे उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: CM Hemant Soren से मिले बिहार के CM Nitish Kumar और तेजस्वी